बिना मास्क लगाए लोगो पर नगरपालिका और पुलिस प्रशाषन ने की चलानी कार्यवाही

Share on:

सारंगपुर(कुलदीप राठौर)

शाषन एवं प्रशाषन के द्वारा बार बार समझाइश देने पर भी लोग बिना मास्क लगाए घरों से बाहर निकल रहे है।जबकि सारंगपुर में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है।ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनोद गिरजे ने शक्रवार एवं शनिवार को लगातार बिना मास्क पहने सड़क पर निकलने वाले लोगो के सख्ती से चालान बनाये। एवं लोगो को कोरोना बीमारी के बारे में समझाया और अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के बारे में बताया।

1

शुक्रवार शाम होते ही थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती थाना स्टाफ के साथ बस स्टैंड से मुख्य बाजार पहुचे एक अनेक लोगो एव दुकानदारों के चालान बनाये और लोगो को मास्क लगाने की समझाइश दी। शनिवार सुबह से मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनोद गिरजे अपनी टीम जितेंद्र दरोगा,स्वच्छता प्रभारी सतीश कंडारे, तरुण दावरे, मनीष कुमार एवं पुलिस प्रशासन के साथी चौबे जी एवं उनकी टीम के साथ मंडी प्रांगण पहुंचे एवं मंडी के अंदर तथा बाहर बिना मास्क लगाए अनेक लोगो के चालान बनाए एवं उन्हें मास्क लगाने की समझाइश दी।