मुनि विमल सागर एवं अनन्त सागर महाराज की अगवानी में गाजे-बाजे के साथ आज निकलेगा प्रवेश जुलूस

Shivani Rathore
Published on:

इन्दौर 14 मार्च। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट के तत्वावधान में शुक्रवार 15 मार्च को कालानी नगर जिनालय से प्रात: 9 बजे परम पूज्य निर्यापक श्रमण श्री 108 समय सागर एवं मुनिश्री विमलसागर महाराज का भव्य मंगल प्रवेश जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकाला जाएगा। दोनों ही मुनिराज के इस मंगल प्रवेश जुलूस में दिगंबर जैन समाज सहित अन्य सहयोगी संस्था गुरूवर की अगवानी करेंगे।

श्री आदिनाथ दिगंबर जैन धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट एवं पंचकल्याणक महोत्सव समिति मुख्य आयोजक कैलाश नेताजी, सचिन सुपारी एवं रोहिल रसिया ने बताया कि छत्रपति नगर स्थित श्री आदिनाथ जिनालय में 19 से 25 मार्च तक आयोजित होने वाले श्री मज्जिनेंद्र पंचकल्याणक महोत्सव में दोनों मुनिराज का सान्निध्य सभी दिगंबर जैन समाज बंधुओं को मिलेगा। पंचकल्याणक महोत्सव प्रतिष्ठाचार्य विनय भैय्या जी के निर्देशन में संपन्न होगा साथ ही 6 दिवसीय महोत्सव में महामुनिराज सभी श्रावक-श्राविकाओं को प्रवचनों की अमृत वर्षा भी इस दौरान करेंगे।

आज निकलेगा मंगल प्रवेश जुलूस

महोत्सव के मुख्य आयोजक विपुल बाँझल, सचिन जैन ने बताया कि छत्रपति नगर स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव के पूर्व पूज्य निर्यापक श्रमण श्री 108 समय सागर एवं मुनिश्री विमलसागर महाराज का भव्य मंगल प्रवेश जुलूस शुक्रवार को कालानी नगर से प्रात: 9 बजे निकलेगा। कालानी नगर से प्रारंभ मंगल प्रवेश जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए छत्रपति नगर स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जिनालय पहुंचेगा। जहां इस प्रवेश जुलूस का समापन होगा। समापन के पश्चात मुनिराज सभी समाज बंधुओं को प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे।