मुनव्वर राणा ने बदला अपना बयान, कहा- कार्टून बनाने और कत्ल करने वाले दोनों दोषी

Share on:

नई दिल्ली : बीते दिनों फ़्रांस की घटना को सही ठहराने वाले देश के जाने-माने शायर मुनव्वर राणा ने अब बढ़ते विरोध के बीच इस मामले पर सफाई दी है और वे इसके समर्थन से पीछे हट गए हैं. उन्होंने सफाई देते हुए माना है कि मोहम्मद का विवादित कार्टून दिखाने वाले और शिक्षक की हत्या करने वाले दोनों ने ही बुरा किया.

शायर मुनव्वर ने अपने एक हालिया साक्षात्कार में कहा है कि,”जिसने कार्टून बनाया और जिसने कत्ल किया दोनों ने बुरा किया.” अपने पिछले बयान को लेकर सफाई देते हुए राणा ने कहा कि, मैंने सिर्फ ये कहा था कि धार्मिक आधार पर कार्टून बनाना गलत बात है और हत्या करना उससे भी ज्यादा गलत है. मैंने कार्टून बनाने का विरोध किया था.” एक हालिया साक्षात्कार में जब राणा ने पूछा कि उन्होंने यह कहा था कि इस तरह से धार्मिक भावनाओं को आहत किया जाएगा तो कोई भी कत्ल कर सकता है, इसका मतलब आप भी ऐसा कर सकते हैं ? इस सवाल पर शायर ने कहा कि, ”नहीं मैं इस उम्र में और बीमारी की हालत में क्या किसी का कत्ल करूंगा. जिसने ऐसा कार्टून बनाया है और जिसने कत्ल किया दोनों ने बुरा किया.’

पहले क्या कहा था ?

दुनियाभर के मुस्लिम इस घटना का विरोध कर रहे थे और इसी बीच मुनव्वर ने भी बयान दिया. उन्होंने कहा था कि, ‘मजहब मां की तरह है. अगर कोई मां या मजहब का गलत ढंग से कार्टून बनाता है या फिर उसे गाली देता है तो कोई भी व्यक्ति ऐसा करेगा. शायर ने आगे कहा कि, अगर मैं होता तो मैं भी टीचर की हत्या कर देता. बता दें कि इस बयान के बाद राणा पर धार्मिक नफरत फैलाने का आरोप लगा था और उनके ख़िलाफ़ लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में फआईआर दर्ज कराई गई थी.

क्या है फ़्रांस की घटना ?

फ़्रांस में बीते दिनों एक स्कूल में एक बच्चे को टीचर ने मोहम्मद का विवादित कार्टून दिखाया था, इस पर बच्चें ने टीचर की हत्या कर दी थी. फ़्रांस के राष्ट्रपति ने इस घटना को इस्लामिक आतंकवाद से जोड़ते हुए मोहम्मद के विवादित कार्टून को जारी किए जाने की बात कही थी. उनके इस बयान का और मोहम्मद के विवादित कार्टून दिखाए जाने का दुनियाब हर में विरोध हुआ था.