कोरोना वायरस का कहर देशभर में अब कम होता दिखाई दे रहा है. लेकिन इसी बीच ब्लैक फंगस ने चिटा काफी बढ़ा दी है. हाल ही में मुंबई का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. दरअसल, मुंबई में ब्लैक फंगस के तीन बच्चें शिकार हो गए हैं. ब्लैक फंगस के इन्फेक्शन की वजह से तीनों बच्चों की आंखें निकालनी पड़ी है. जानकारी अनुसार, तीनों बच्चे कोरोना से कुछ ही दिन पहले ठीक हुए थे. जिसके बाद वे ब्लैक फंगस का शिकार हो गए.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई के प्राइवेट अस्पतालों में आए इन केसों में तीनों बच्चों की उम्र 4, 6 और 14 साल है. डॉक्टर्स के मुताबिक, 4 और 6 साल के बच्चों में डायबिटीज़ के लक्षण नहीं हैं, जबकि 14 साल वाले बच्चे में हैं. इसके अलावा एक 16 साल का लड़की भी है, जो कोरोना से रिकवर होने के बाद डायबिटीज़ का शिकार हो गया, लड़की के पेट में ब्लैक फंगस पाया गया था.