मुंबई पुलिस ने किया खुलासा, जर्मन मेड पिस्टल से सलमान को मारने की थी योजना

Shivani Rathore
Published on:

अभिनेता सलमान खान की लाॅरेंस बिश्नोई, सिद्धू मूसेवाला की तरह ही हत्या करना चाहता था। वह जर्मन मेड जिगाना पिस्टल इसके लिए काम में लाना चाहता था।

शनिवार को नवी मुंबई पुलिस ने खुलासा किया की सलमान खान की जर्मनी में बनी जिगाना पिस्टल से लाॅरेंस बिश्नोई हत्या करवाना चाहता था। फ़िलहाल सलमान को मारने की साजिश की जांच नवी मुंबई पुलिस कर रही है।

लाॅरेंस गैंग के शूटर्स अजय कश्यप ने पूछताछ में मुंबई पुलिस को बताया की सलमान को मारने के लिए एके-47, एम 16 ओर एके 92 के साथ-साथ तुर्की में बनी जिगाना पिस्टल भी काम में आनी थी। यह योजना बिलकुल सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड जैसा ही था।