मुंबई : सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बीच सड़क पर एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पीटते हुए नज़र आ रही है. यह वायरल वीडियो मायानगरी मुंबई का बताया जा रहा है. इस वीडियो के संबंध में जब महाराष्ट्र के नेता संजय राउत को ख़बर लगी तो उन्होंने भड़कते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए. इस वीडियो को लेकर उन्होंने कहा कि यह मुंबई पुलिस की प्रतिष्ठा का प्रश्न है.
इस शख़्स ने ट्विटर पर साझा किया वीडियो…
इस वायरल वीडियो को मुस्तफा शेख़ नाम के यूजर द्वारा साझा किया गया है. यूजर ने वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि, ”मुंबई पुलिस यातायात पुलिस के सिपाही पर हमला. अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहा था. कालबादेवी, मुंबई.” आप इस 45 सेकेंड के वायरल वीडियो में देख सकते हैं एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी की वर्दी को पकड़े हुए है और वह लगातार पुलिसकर्मी की पिटाई करती जा रही है. इस दौरान आस-पास सड़क पर भारी भीड़ भी देखी जा सकती है. हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि आखिरकार यह मामला क्या है ? आखिर क्यों महिला द्वारा ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पिटाई की जा रही है ? उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा. क्योंकि संजय राउत द्वारा मामले में तुरंत कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं.
सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन….
सोशल मीडिया पर मुंबई ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पिटाई का यह वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कोई इस दौरान महिला के पक्ष में नजर आया. तो किसी ने इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी का बचाव किया.