एम्स की रिपोर्ट पर मुंबई पुलिस कमिश्नर का बयान, बोले- अपने रुख पर अभी भी कायम

Ayushi
Published on:
sushant singh rajput

सुशांत सिंह राजपूत मामले में हाल ही में एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें सुशांत सिंह की मौत को लेकर कुछ बातें सामने आई है। आपको बता दे, एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट में बताया गया है कि सुशांत की हत्या नहीं की गई है। ये एक सुसाइड है। दरअसल, जिन हालातों में मौत हुई है उससे एक्टर की मौत आत्महत्या का मामला साबित होता है। इस रिपोर्ट के आने के बाद अब मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार ने चैन की सांस ली है।

दरअसल, सुशांत के जाने के बाद लगातार पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े किए जा रहे थे। जिसके बाद इस केस को सीबीआई को सौंप दिया गया था। वहीं हाल ही में एम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत ने आत्महत्या की थी, तब पुलिस भी अपनी जांच को सही मानने लगी है। जानकारी के अनुसार, अब मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि एम्स की रिपोर्ट के बाद सब कुछ स्पष्ट हो चुका है। हम सभी एम्स के इन निष्कर्षों से सहमत है। कोर्ट ने भी हमारी जांच में कोई खामी नहीं निकाली थी।

कमिश्नर का इतना कहना ही बता रहा है कि वे इस रिपोर्ट को अपनी जांच पर एक मुहर की तरह देख रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि मुंबई पुलिस की जांच सही दिशा में आगे बढ़ी थी। आपको बता दे, कमिश्नर ने उन लोगों पर भी निशाना साधा है जो उस समय पुलिस की जांच पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने ने बताय कि हमारी जांच की कोई जानकारी ना होने के बाजवूद कुछ लोगों ने हमारी निंदा की थी।

कूपर अस्पताल के डॉक्टरों ने भी अपना काम सही तरीके से किया था। उन्होने कहा कि कूपर अस्पताल को क्लीन चिट दी गई है, ये गलत है। एम्स की रिपोर्ट में उल्टा कूपर अस्पताल पर सवाल खड़े किए गए हैं। उनकी जांच में कई तरह की खामियां देखी गई हैं। बता दे कि एम्स की रिपोर्ट पर अभी सीबीआई जांच कर रही है। उसके बाद ही पता लगाया जा सकेगा कि आखिर सच क्या है।