Mumbai: मुंबई में यात्रियों ने उठाई मांग, कहा- सिंगल डोज वालों को भी मिले यात्रा की अनुमति

Ayushi
Published on:

मुंबई: कोरोना के चलते महाराष्ट्र लोकल ट्रेन को देखते हुए राज्य ज्यादा से ज्यादा सतर्कता बरत रहा है। ऐसे में सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कर्नाटक राज्य का उदाहरण देते हुए कहा है कि जिसने वैक्सीनेशल की कम से कम एक डोज़ ले ली है उसे लोकल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे में अब महाराष्ट्र सरकार को इस नियम का पालन करने की जरुरत है। क्योंकि अब अगर कोरोना की तीसरी लहर आई तो वो और भी ज्यादा घातक हो सकती है।

बता दे, महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना और आने वाली लहर को देखते हुए ये कहा है कि आम जनता को मुंबई लोकल ट्रेनों में सफर करने की अनुमति नहीं दी है। इसको लेकर अब ट्रेनो द्वारा उपनगरीय खंड के कुछ यात्रियों ने राज्य सरकार से उन वैक्सीनेशन को अनुमति देने का आग्रह किया है जिन्होंने कम से कम एक टीका लगवा चुके हैं। दरअसल, इस नियम को देखते हुए यात्रीगण कर्नाटक राज्य द्वारा जारी किए गए नियम को पालन करने की सलाह दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, मुंबई के रेलवे पैंसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदकुमार देशमुख ने बताया है कि कर्नाटक सरकार ने टीके लेने वालों को कई तरह की छूटा और रियायतें दी हैं। अगर एमएमआर में इस तरह की अनुमति दी जाती है तो मुझे यकीन है कि इससे कई यात्रियों को फायदा होगा साथ ही वैक्सीनेशन को भी बढ़ावा मिलेगा।