Mumbai: जोगेश्वरी इलाके के हीरा पन्ना मॉल में लगी भीषण आग, 14 लोगों को निकाला सुरक्षित बाहर

bhawna_ghamasan
Published on:

Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के जोगेश्वरी स्थित हीरा पन्ना मॉल में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। जिसके चलते इलाके में हड़कंप मच गया। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौजूद रही। आग इतनी भीषण थी, कि इसे बुझाने के लिए दमकल की 12 गाड़ी बुलानी पड़ी।

जैसे ही मॉल में आग लगने की सूचना मिली तभी कॉम्प्लेक्स को तुरंत खाली कराने के प्रयास किए। कड़े प्रयासों के बावजूद भी 20 दुकान आग की चपेट में आ गई। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है।

 

मुंबई फायर सर्विसेज के मुताबिक मॉल में लेवल 3 की आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की एक टीम ने लगभग मॉल में फंसे 14 लोगों को बाहर निकाला। फिलहाल अभी आग बुझाने का काम जारी है।