मुंबई इंडियंस, आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक, अपनी मजबूत स्काउटिंग और युवा प्रतिभाओं पर भरोसा करने के लिए जानी जाती है। हर बार की तरह, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी मुंबई ने एक ऐसे खिलाड़ी पर दांव खेला, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते थे। इस बार टीम ने न्यूजीलैंड के 22 वर्षीय बल्लेबाज बेवोन जैकब्स को 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। जैकब्स ने हाल ही में सुपर स्मैश टूर्नामेंट में एक धमाकेदार पारी खेलकर अपनी काबिलियत का सबूत दे दिया है।
बेवोन जैकब्स का तूफान: 90 रनों की नाबाद पारी
सुपर स्मैश 2024-25 के 13वें मैच में ऑकलैंड की टीम नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के खिलाफ मुश्किल में थी। टीम ने 52 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बेवोन जैकब्स ने मैच का रुख पलट दिया। उन्होंने महज 56 गेंदों में नाबाद 90 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 160.71 रही और उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के जड़े। जैकब्स की इस विस्फोटक पारी की बदौलत ऑकलैंड ने 20 ओवर में 187 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
सुपर स्मैश में शानदार प्रदर्शन
बेवोन जैकब्स इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने केवल 3 मैचों में 73.50 के शानदार औसत से 147 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि टॉप-2 बल्लेबाजों ने उनसे ज्यादा मैच खेले हैं, लेकिन जैकब्स ने अपनी पारी से सबका ध्यान खींचा है।
मुंबई इंडियंस की खोज
मुंबई इंडियंस ने बेवोन जैकब्स को सुपर स्मैश 2023-24 के दौरान खोजा था। उस सीजन में जैकब्स ने कैंटरबरी के लिए डेब्यू करते हुए 20 गेंदों में 42 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। उन्होंने फिनिशर के रूप में टीम के लिए अहम योगदान दिया था और 188.73 की स्ट्राइक रेट से छह पारियों में 134 रन बनाए थे।
दक्षिण अफ्रीका से न्यूजीलैंड तक का सफर
बेवोन जैकब्स का जन्म साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ, लेकिन जब वह महज तीन साल के थे, तब उनका परिवार न्यूजीलैंड आ गया। वहां उन्होंने क्रिकेट को अपनाया और अपनी बल्लेबाजी से पहचान बनाई।
आईपीएल में जैकब्स का इंतजार
मुंबई इंडियंस का यह युवा खिलाड़ी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पहले ही सुर्खियों में है। सुपर स्मैश में उनके प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया है कि मुंबई की नजरें प्रतिभा को पहचानने में कभी धोखा नहीं खातीं। अब फैंस को इंतजार है कि आईपीएल 2025 में जैकब्स अपनी धमाकेदार पारी से मुंबई के लिए क्या चमत्कार करते हैं।