शुभमन गिल के तूफान में उड़ी मुंबई इंडियंस, 60 गेंद पर ठोके 129 रन

Deepak Meena
Published on:
Shubman Gill

MI vs GT: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरे क्वालीफायर मुकाबला खेला जा रहा है, जहां पहले टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने गेंदबाजी का फैसला किया जो कि उनके लिए गलत साबित हुआ। बता दें कि, ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल ने धमाकेदार ओपनिंग करते हुए अपनी टीम के लिए केवल 60 गेंद पर 129 रन की शानदार पारी खेली।

इतना ही नहीं उनका साथ देने आए रिद्धिमान शाह ने पारी को संभाला मुंबई इंडियंस का एक भी बॉलर गुजरात के सामने टिक नहीं पाया शुभमन गिल ने सभी की जमकर पिटाई की इस दौरान उन्होंने अपनी शानदार पारी में 10 छक्के और 7 चौके भी लगाए। बता दें कि उन्होंने IPL के 16 वें सीजन में अपना तीसरा शतक लगाया है।

इसके साथ ही वे एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने की सूची में शामिल हो गए हैं। शुभमन गिल के लिए यह IPL सीजन काफी धमाकेदार रहा है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता है ऐसे में उनका जिस तरह से बल्ला चल रहा है आने वाले वर्ल्ड कप के लिए काफी शुभ संकेत माना जा रहा है। अपने होम ग्राउंड पर गुजरात का काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला निर्धारित 20 ओवर में गुजरात की टीम ने मुंबई इंडियंस के सामने 234 रन का लक्ष्य रखा है, जोकि काफी विशाल लक्ष्य है।