देशभर में कोरोना का संक्रमण अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में प्रशासन अभी सख्त होती नजर आ रही है। बता दे, संक्रमित मरीजों की संख्या ने आज 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। जिसके बाद कोरोना का संकट अब भी बरक़रार है। ऐसे में अब क्रिसमस और न्यू ईयर भी आ रहे हैं। जिसको देखते हुए एक बार फिर से नाईट लॉकडाउन लगाने की तयारी में है मुंबई की प्रशासन। दरअसल, कोरोना के मामले में तेजी होने की आशंका को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार एक बार फिर से सख्त रवैया अपनाने जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मुंबई में एक बार फिर नाइट लॉकडाउन की तैयारी की है। ये सब नए साल कौर क्रिसमस को देखते हुए किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि क्रिसमस और नए साल के दौरान काफी संख्या में लोग नाइट क्लब और रेस्तरां में देर रात तक जश्न मनाते हैं। वहीं इसकी वजह से सड़कों पर भी काफी भीड़ हो जाती है। ऐसे में बीएमसी ने राज्य सरकार के साथ मिल एक बार फिर नाइट लॉकडाउन की तैयारी की है।
हालांकि अभी इसको लेकर नियम बनाए जा रहे हैं। जिसके दौरान रात में किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जएगी। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को मुंबई में कोरोना के 3,994 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,88,767 हो गई है। ऐसे मे ये फैसला सरकार का बहुत सहीं होने वाला है। क्योंकि नए साल मे हर कोई जश्न मनाता है। वहीं कोरोना कि बात करें तो मुंबई शहर में शुक्रवार को 642 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,85,632 हो गई है जिनमें से 10,970 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में मुंबई में 9 लोगों की मौत हुई है।