एच एंड एम भारत के आइकोनिक लेबल सब्यसाची के साथ मिलकर काम शुरू कर रहा है। लॉन्चिंग डेट 12 अगस्त 2021 है। यह पहला मौका है जब इस ब्रांड ने ग्लोबल लेवल पर किसी कंपनी को साथ जोड़ा है। कंपनी ऐसा करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रही है। द सब्यसाची और एच एंड एम की सहयोगी थीम वॉन्डरलस्ट रखी गई है, जो क्लासिक भारतीय और आधुनिक वर्ग में उन्नत वेशभूषाओं को प्रस्तुत करेगी। इन्हें आधुनिक वैश्विक नजरिए के मद्देनजर तैयार किया गया है।
सब्यसाची ने कहा, ‘मैं एच एंड एम के साथ सहयोग की नई तारीख की घोषणा करते हुए बेहद खुश हूं। यह साथ सब्यसाची के सौंदर्य सिद्धांत को भारत और दुनिया में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने का अवसर देगा। कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए हालात के कारण हमें लॉन्चिंग डेट को टालना पड़ा था। हालांकि, मैं बेहद उत्सुक हूं अपने रेडी टू वियर कलेक्शन को लोगों के बीच पहुंचाने के लिए। इसमें हर दिन पहनने वाले कपड़ों वाला आरामदायक अहसास तो होगा ही साथ में ग्लैमरस स्टाइल भी होगा।’
एच एंड एम की हेड ऑफ न्यू डेवलपमेंट मारिया गेमजेल ने कहा, ‘हम आइकोनिक भारतीय डिजाइनर सब्यसाची के साथ मिलकर काम करने की नई तारीख की घोषणा को लेकर बेहद रोमांचित अनुभव कर रहे हैं। आज के दौर में हम मानते हैं कि लोग किसी भी चीज के मुकाबले हाथ से बनी चीजें और वेशभूषा को ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में सब्यसाची से बेहतर यह काम कौन कर सकता है भला। हम उम्मीद करते हैं कि इस बेहतरीन कलेक्शन को देश और दुनिया के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ले जाने में सफल होंगे।’
आरामदायक मगर उन्नत फेब्रिक्स लिए यह कलेक्शन फैशन पसंद करने वालों के लिए बेहतरीन आधुनिक संयोजन का उदाहरण है, जो अपने कपड़ों में ग्लैमर पुट के साथ-साथ सामूहिक प्रभाव भी पसंद करते हैं। इस कलेक्शन के खास हाईलाइट भारतीय वेशभूषा और प्रिंट ट्रेडिशन होंगे, जिन्हें सब्यसाची आर्ट फाउंडेशन द्वारा ध्यानपूर्वक तैयार किया गया है और मल्टीकल्चरल रूपरेखा बनाई गई है।
द सब्यसाची और एच एंड एम कलेक्शन पुरुष और महिला दोनों के लिए कंपलीट फैशन वार्डरोब का ऑफर देता है। इनमें एसेसरीज, ज्वेलरी, फुटवियर, सनग्लासेस सुलभ कीमतों पर उपलब्ध है। कुछ खास चीजों में लॉन्ग फ्लो ड्रेस, ट्यूनिक, ब्लाउज, ब्रीजी शर्ट, वाइड पेंट्स आदि शामिल है। इस ऑफर में इस सहकार्य के मद्देनजर तैयार की गई साड़ियां भी शामिल हैं, जो खासतौर पर भारत के उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर तैयार करवाई गई हैं।
एच एंड एम अपने ग्राहकों को साफ और सुरक्षित शॉपिंग एक्सपीरियंस देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रत्येक स्टोर में हर दिन सैनिटाइजेशन, तापमान की जांच, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनने जैसी बातों का ध्यान रखा जाएगा। ग्राहकों का शॉपिंग अनुभव शानदार रहे, इसके लिए उन्हें पहले से ही नजदीक के एच एंड एम स्टोर पर HM.com के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा कि वे किस दिन स्टोर पर आएंगे। HM App/www.hm.com के जरिए पहले से लिए गए अपॉइंटमेंट के बाद ही स्टोर में शॉपिंग संभव हो पाएगी।
यह कलेक्शन भारत के चुनिंदा एच एंड एम स्टोर पर 12 अगस्त 2021 से सुबह 11 बजे से उपलब्ध होगा। समय पहले से ही रजिस्टर करवाना होगा। भारत में यह कलेक्शन दिल्ली, अहमदाबाद, गुड़गांव, बैंगलुरु, मोहाली, चेन्नई, हैदराबाद, नोएडा और लखनऊ में उपलब्ध है। यह कलेक्शन दुनियाभर में hm.com पर औऱ चुनिंदा एच एंड एम स्टोर पर भी उपलब्ध होगा।
Announcement video View – https://www.instagram.com/p/CSWDf_jq44g/
Social Media: @HM @Sabyasachi
Newsroom: Announcement article