मुंबई में हाईटाइड का अलर्ट, 4.7 मीटर तक उठ सकती हैं समंदर की लहरें

Akanksha
Published on:
Hightide alert

मुंबई: मुंबई में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने मुंबई ने हाईटाइड का अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में हाईटाइड के दौरान समंदर की लहरें 4.75 मीटर की ऊंचाई तक उठ सकती हैं। पूर्वानुमान के मुताबिक मुंबई में आज 01:33 बजे हाईटाइड आ सकती है।

हाईटाइड के अलर्ट को देखते हुए तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है। समंदर के किनारे के इलाकों को खाली करवा लिया गया है। मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, मुंबई समेत महाराष्ट्र के आंतरिक भागों और कोंकण क्षेत्र में 23 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

हालांकि, महाराष्ट्र में राज्य के तटीय और कुछ आंतरिक भागों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के डिप्टी डायरेक्टर, केएस होसलीकर ने कहा कि मुंबई, ठाणे और महाराष्ट्र के आंतरिक हिस्सों में संभवत: अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी।

स्काईमेट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से शहर में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके कारण मौसम की स्थिति सुखद रही है और शहर में तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने शहर में मध्यम बारिश की संभावना के साथ बादल छाये रहने का अनुमान जताया है।