मुंबई : NCB दफ्तर की बिल्डिंग में लगी आग, मौके पर पहुंचा दमकल विभाग

Mohit
Updated on:

मुंबई। सोमवार सुबह मुंबई में बड़ा हादसा होेते होते रह गया। खबर आई है कि मुंबई के बालार्ड पियर में स्थित एक्सचेंज बिल्डिंग में आग लग गई। बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी है उस बिल्डिंग में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी का दफ्तर भी है।

हालांकि खबर मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसी दफ्तर से एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच चल रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक एक्सचेंज बिल्डिंग के दूसरी मंजिल पर लगी है।

बता दें कि इस बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर एनसीबी का दफ्तर है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक समय से दमकल गाड़ी के पहुंचने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।

दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में कामयाब हो गए हैं। पुलिस जांच में जुटी है। अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।