मुंबई: देश में कोरोना का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। सरकारों की तमाम कोशिश इस पर लगाम लगाने में असफल नजर आ रही है। राज्यों में बात करें तो महाराष्ट्र इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है। वहीं, शहरों में सबसे ज्यादा खराब हालत मुंबई की है। बढ़ते कोरोना केसों की संख्या को देखते हुए मुंबई में धारा 144 लागू करने का फैसला लिया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि मुंबई में अब एक जगह पर भीड़ इकट्ठा नहीं हो सकती है।
ऐसा नहीं है कि मुंबई में धारा 144 अभी से लागू हो रही है। मुंबई में धारा 144 को 31 अगस्त से लागू किया गया था। अब उसी आदेश को 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने इस आदेश के आने के बाद इससे संबंधित एक ट्वीट भी किया है। अपने ट्वीट में आदित्य ने लिखा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, मुंबई में धारा 144 पहले से यानी 31 अगस्त से लागू है।
NO need to PANIC
The order issued under section 144 CrPC is only an extension of the previous order issued on 31st August.
No new restrictions have been imposed by @MumbaiPolice .Please share and don’t panic. #Section144 #Mumbai
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) September 17, 2020
जानकारी के मुताबिक डीसीपी ऑपरेशंस ने 144 सीआरपीसी के तहत एक आदेश जारी किया था जो 30 सितंबर तक मुंबई सिटी में लागू होगा। इसे 31 अगस्त को स्टेट गवर्नमेंट से प्राप्त दिशा-निर्देशों, जो लॉकडाउन को फेज वाइज खोलने और प्रतिबंध को कम करने के उद्देश्य से जारी किया गया था, के अनुसार जारी किया गया है। मुंबई पुलिस द्वारा कोई नया या ताजा प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।