Mumbai drugs News: एनसीबी के शिकंजे में एक्टर अरमान कोहली, गिरफ्तार

Share on:

मुंबई (Mumbai drugs News) : ड्रग्स मामले में लंबी पूछताछ के बाद आज एक्टर अरमान कोहलीको एनसीबी की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि बीते दिन एक्टर के घर एनसीबी ने छापा मारा था। जिसके बाद उनके घर से ड्रग्स बरामद हुए थे। NCB के अनुसार, जिस ड्रग्स पेडलर की निशानदेही पर एक्टर अरमान कोहली तक एनसीबी पहुंची।

ऐसे में उस शख्स और अरमान कोहली को आमने-सामने भी बिठाकर पूछताछ की जाएगी। बता दे, इतना ही नहीं इसमें बॉलीवुड के और कौन-कौन से लोग शामिल हैं। ये भी जांच की जाएगी। इसलिए NCB कोर्ट में अरमान की ज्यादा से ज्यादा रिमांड लेने की कोशिश करेगी। बताया जा रहा है कि अरमान कोहली की गिरफ्तारी के बाद कुछ और गिरफ्तारियां आने वाले समय में संभव है।

ये भी पढ़े: Janmashtami 2021: जन्माष्टमी पर करें इन दो स्तुति का पाठ, पूर्ण होगी हर मनोकामना

Mumbai drugs News

जानकारी के मुताबिक, बीते दिन एनसीबी ने हाजी अली के पास छापेमारी की थी। ऐसे में एक बड़े ड्रग पेडलर अजय राजू सिंह को पकड़ा था और उससे 25 ग्राम एमडी बरामद की थी। दरअसल, वह हिस्ट्रीशीटर है। गौरतलब है कि साल 2018 के एनएनसी मुंबई केस में भी वह शामिल था जहां बड़ी मात्रा में Ephedrine बरामद की गई थी। बताया जा रहा है कि अजय राजू सिंह की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद एनसीबी ने आगे की जांच शुरू की और एक्टर अरमान कोहली के घर छापेमारी में ड्रग्स बरामद की गई। पूछताछ के बाद अरमान कोहली को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews