मुंबई: 5 मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरने से मचा हड़कंप, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Mohit
Published on:

मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एक पांच मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिर गया. इस हादसे में अब तक 34 लोगों को बचा लिया गया है वहीं कम से कम 5 लोगों के मलबे में दबने की आशंका है. यह पांच मंजिला इमारत दक्षिण मुंबई स्थित फोर्ट इलाके में था. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस पहुंच गई. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया.

जानकारी के अनुसार यह हादसा इमारत में रिपेयरिंग के काम के चलते हुआ है. इमारत कुछ साल पुरानी है और इसके अंदरुनी हिस्सों में मरम्मत का काम चल रहा था.