यूपी में 5 जुलाई से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल और जिम

Share on:

कोरोना वायरस को मात देने में यूपी की योगी सरकार ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि 5 जुलाई से यूपी में मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम खोलने का फैसला लिया है। वहीं सिनेमा हॉल संचालकों की जरूरतों और समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने को सीएम योगी ने कहा है। उन्होंने कहा है कि कोविड का असर सिनेमाहाल संचालकों के व्यवसाय पर पड़ा है।

बता दे, कोरोना प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 को सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि कोविड महामारी की नियंत्रित होती स्थिति के दृष्टिगत आगामी सोमवार, 5 जुलाई से मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम और स्पोर्ट स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ संचालन की अनुमति दी जाए. कोविड के कारण सिनेमाहॉल संचालकों के व्यवसाय पर असर पड़ा है। ऐसे में उनकी जरूरतों/समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए।

जानकारी के मुताबिक, योगी सरकार अब गांवों, छोटे कस्बों और महानगरीय क्षेत्रों “हेल्थ एटीएम” की स्थापना करेगी। ऐसे में लोग बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, मसल मास, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, वजन सहित कई पैरामीटर की जांच कर पाएंगे। इसको चलने के लिए कनीशियनों को प्रशिक्षित किया जाएग। बता दे, इस संबंध में सीएम योगी ने अधिकारियों को यथाशीघ्र विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।