मुलायम सिंह के निधन पर मचा बवाल, अपर्णा ने कहा- आपके-हमारे प्यारे नेता जी…’

Share on:

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह यादव ने रविवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने रविवार को अपने पैतृक गांव ककोर के कढोरे का पुरवा में अंतिम सांस लीं. बताया जा रहा है कि पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी थे. हालांकि उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर लोगों को गलतफ़हमी हो गई. पार्टी के पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह यादव के निधन पर कुछ लोगों को लगा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है और इसे लेकर अब उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने एक ट्वीट किया है.

अपर्णा ने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए हाथ जोड़े हुए इमोजी के साथ लिखा कि, परमेश्वर की कृपा से पिताजी यानी आपके हमारे प्यारे नेताजी स्वस्थ है. बता दें कि दोनों नेताओं के एक ही नाम और एक ही पार्टी के होने के कारण कुछ लोगों को इसे लेकर गलतफ़हमी पैदा हो गई थी.

पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह यादाव का राजनीतिक करियर…

92 वर्षीय मुलायम सिंह यादव आजादी के बाद साल 1949 में सरपंच बने थे और फिर वे लगातार 5 बार सरपंच चुने गए. इसके बाद 1973 से 1988 तक 15 साल उन्होंने भाग्यनगर के ब्लॉक प्रमुख के रूप में काम किया. इसके 2 साल बाद मुलायम सिंह 1990 में विधान परिषद के लिए चयनित किए गए थे.