भोपाल : प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मुकुल वासनिक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। वह आज से 3 दिनों तक रहेंगे एमपी के दौरे पर है। बता दे, वह भोपाल, सागर और जबलपुर के दौर पर है। वह इस दौरान नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। इसको लेकर उन्होंने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, जिला कांग्रेस के सदस्यों से संगठन की स्थितियों और चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा करेंगे।
इसके अलावा वह विधायकों को चुनाव लड़ाने पर बोले कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों और जिला कांग्रेस के सदस्यों के साथ चर्चा करने के बाद ही अंतिम निर्णय होगा। वहीं वह संगठन के पुनर्गठन पर बोले कि यह एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है। कमलनाथ के नेता प्रतिपक्ष और अध्यक्ष बनने के सवाल को उन्होंने टाल दिया।
नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों पर बोले की मैं आज भोपाल आया हूं, यहाँ पर आज वरिष्ठ नेताओ, ज़िला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व सभी से मिलकर, बैठकर चर्चा करूँगा। उसके बाद मै सागर, जबलपुर व रीवा संभाग जा रहा हूँ। वहाँ पर भी सभी से मिलकर नगरीय निकाय चुनाव की आगामी रणनीति व तैयारियों को लेकर सभी से चर्चा करूंगा और उसके बाद मै प्रदेश के अन्य संभागो में जाऊँगा और उसके बाद हम अपनी रणनीति व तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।
नगरीय निकाय चुनाव में विधायकों को लड़ाने पर बोले कि अभी हमने इस पर कोई फ़ैसला नहीं लिया है , इस पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी और हम सभी बैठकर चर्चा कर फैसला लेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पुनर्गठन पर बोले कि पार्टी में सभी लोगों की आवश्यकता होती है अनुभवी ,ऊर्जावान, युवा, यह एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है। सभी मिलकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य कर रहे है। युवक कांग्रेस के चुनाव में सामने आ रही शिकायत पर बोले कि यह विषय युवक कांग्रेस से संबंधित है, उसका निराकरण युवक कांग्रेस का नेतृत्व ही करेगा।