इंदौर जिले के ग्राम धतुरिया में रहने वाले मुकेश चौहान का अब अपने पक्के आशियाने का सपना पूरा हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उसका पक्का मकान बनकर तैयार हो गया है। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने विकास यात्रा के दौरान उसके घर पहुंचकर मकान का मुहूर्त किया और उसे कब्जा दिया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता मिलने से वह बहुत खुश है। मुकेश चौहान का कहना है कि अब मेरा पक्का मकान बन गया है। अब मैं परिवार सहित इसमें जल्द ही रहने लगूंगा। पहले कच्चे मकान में रहता था। ठंड बारिश गर्मी सभी मौसम में मुझे और मेरे बच्चों को बहुत परेशानी होती थी। रहने के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं थी बच्चे अच्छे ढंग से पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे।
Also Read : यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! इंदौर-देवास-उज्जैन में दोहरीकरण कार्य के चलते ये ट्रेनें हुई रद्द
मैंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन दिया और राज्य शासन ने वह आवेदन स्वीकृत कर दिया। मुझे एक लाख 38 हजार की आर्थिक मदद दी। मैं एक प्राइवेट अस्पताल में छोटी सी नौकरी करता हूं। कभी मेरा पक्का मकान होगा यह मैंने सोचा भी नहीं था। आज मेरा सपना पूरा हो गया है। इसके लिए राज्य शासन के प्रति में विशेष रूप से आभारी हूं।