बॉक्स ऑफिस पर ‘मुफासा’ मचा रही धमाल, जल्द ही तोड़ेगी इस हॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड

Abhishek singh
Published on:

बैरी जेनकिंस की फिल्म ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के 10 दिन के भीतर इसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अगर ‘पुष्पा 2’ को छोड़ दें, तो ‘मुफासा’ ने बॉलीवुड की फिल्म ‘बेबी जॉन’ की तुलना में काफी बेहतर कमाई की है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने 10वें दिन कितना कारोबार किया।

दसवें दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई

फिल्म ने वीकेंड पर अपनी रफ्तार तेज करते हुए बेहतरीन कमाई दर्ज की। दूसरे रविवार को इसकी कमाई में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई। शनिवार को जहां फिल्म ने 9.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं रविवार को इसका कलेक्शन बढ़कर 10.61 करोड़ रुपये पहुंच गया।

सिर्फ 10 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार

पहले हफ्ते में फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 74.25 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे सप्ताह के तीसरे दिन तक फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। अब तक ‘मुफासा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 100.71 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म ने 8.3 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ अपनी शानदार शुरुआत की थी।

जल्द ही तोड़ेगी इस हॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड

मुफासा ने 20 दिसंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होकर दर्शकों का दिल जीता। यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में पेश की गई है। कमाई के लिहाज से मुफासा जल्द ही भारत में ‘गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग: द न्यू एम्पायर’ को पछाड़ सकती है, जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 109 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।