एमएसके प्रसाद ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 26 खिलाड़ियों का चयन किया, एम एस धोनी को किया बाहर

Share on:

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। जहां टीम पहले चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और फिर इंडियन टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। 3 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत ब्रिसबेन में होगी, साथ ही दूसरा टेस्ट मैच 11 दिसंबर से एडिलेड में होगा, और तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से है। 3 जनवरी को आखिरी टेस्ट मैच की शुरुआत सिडनी में होगी। बता दे कि टेस्ट सीरीज के खत्म हो जाने के बाद अगले साल 12 से 17 जनवरी के बीच दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

क्रिकेट फैंस बेसबरी से भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का इंतज़ार है। इस दौरे को लेकर इंडियन टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का कहना है कि उस दौरे को टीम इंडिया को बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को भेजना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्य खिलाड़ियों के साथ इंडिया ए के खिलाड़ियों को भी इस दल में भेजना चाहिए।

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने अपनी पसंद के 26 खिलाड़ियों का चयन किया जिन्हे इस दौरे में जाना चाहिए। बता दे की इन खिलाड़ियों में टेस्ट और वन-डे दोनों ही टीमों के खिलाडी शामिल है, लईकिन एमएस धोनी इन खिलाड़ियों में शामिल नहीं है।

बता दे कि प्रसाद ने अपनी टीम में ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ व केएल राहुल को शामिल किया। वही मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, शुभमन गिल व श्रेयस अय्यर को शामिल किया। वहीं उन्होंने कहा कि अभ्यास के लिए भी भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी क्योंकि अच्छे गेंदबाज होंगे। ए टीम के गेंदबाजों के होने की वजह से मुख्य गेंदबाजों को ज्यादा वर्कलोड का सामना नहीं करना होगा।

एमएसके प्रसाद ने जो अपनी पसंदीदा 26 सदस्यीय टीम चुनी वो इस प्रकार है-

ओपनर्स- रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल

मध्यक्रम के बल्लेबाज- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर

विकेटकीपर- रिषभ पंत, रिद्धिमान साहा

स्पिनर्स- आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, शाहबाज नदीम, राहुल चाहर, कुलदीप यादव

ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या

तेज गेंदबाज- ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, नवदीप सैनी, खलील अहमद, शार्दुल ठाकुर

(शुद्ध उजले गेंद के क्रिकेट के गेंदबाज- दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, क्रुणाल पांड्या)