मृदुला सिन्हा : बिहार से लड़ना चाहती थीं चुनाव, हार्ट अटैक आने से एक दिन पहले मोदी को किया था फोन

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री मृदुला सिन्हा का आज दिल्ली में दोहपर 3:30 बजे निधन हो गया. पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित दिग्गज़ भाजपाइयों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. जबकि बिहार के पूर्व सीएम और वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील मोदी ने भी मृदुला सिन्हा के साथ हालिया बातचीत के अंश साझा किए हैं.

सुशील मोदी ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए हाल ही में संपन्न हुए बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर मृदुला से मिली बधाई का जिक्र किया है. सुशील मोदी ने बताया कि दिवाली के दिन मृदुला को दिल का दौरा पड़ा था. वहीं इससे ठीक एक दिन पहले छोटी दिवाली पर उनकी और मृदुला सिन्हा की बातचीत हुई. जहां मृदुला ने बिहार चुनाव में जीत पर भाजपा को बधाई देने के साथ ही संगठन को लेकर लंबी बातचीत की थी.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मृदुला सिन्‍हा के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके साथ हुई बातचीत के बारे में बताया है. सुशील मोदी ने कहा कि, छोटी दिवाली के शुभ अवसर पर उनके पति और उन्होंने मुझे फोन किया था. जहां पार्टी की मजबूती और बिहार चुनाव में मिली जीत पर वार्ता हुई थी. मोदी ने आगे कहा कि दिवाली के दिन मृदुला सिन्हा को दिल का दौरा पड़ा था. वे तब से अस्पताल में ही एडमिट थी, वहीं आज मल्‍टी आर्गेन फेल्‍योर के चलते उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में दुनिया को अलविदा कह दिया.

2014 में बिहार से लड़ना चाहती थी लोकसभा चुनाव…

मृदुला सिन्हा 2014 से लेकर 2019 तक गोवा की राज्यपाल रही थी. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने वैशाली से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी, हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के चलते पार्टी ने उन्हें इस सीट से टिकट नहीं दिया था. लेकिन जब उन्हें पार्टी ने साल 2014 में गोवा की राज्यपाल बनाया तो वे काफी ख़ुश थी और उन्होंने कहा था कि पार्टी ने मेरी निष्‍ठा की कद्र की.