सांसद के बयान से पूरे शहर में हड़कंप

Akanksha
Published on:
shankar lalwani

इंदौर: इंदौर शहर काँग्रेस के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल मुख्य प्रवक्ता भँवर शर्मा एवं जौहर मानपुरवाला ने प्बताया कि इंदौर सांसद शंकर लालवानी के मीडिया में दिए गए उस बयान की इंदौर में फिर से लॉक डाउन लगाया जा सकता है। आज पूरे दिन इंदौर की जनता असमंजस में है। सोशल मीडिया पर तरह तरह के मैसेज वाइरल हो रहे है।इससे इंदौर शहर की जनता में भारी असमंजस एवं भ्रम की स्तिथि निर्मित हो रहीं है। आज पूरे दिन सोशल मीडिया के जरिये लोग एक दूसरों को मैसेज भेजकर लॉक डाउन की क्या स्तिथि के बारे में पूछताछ करते नजर आए।
शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने प्रशासन से कहा है ,की जो शहर मे भ्रम की स्तिथि बनी हुवी है उसे शीघ्र दूर करे। अन्यथा कल जैसे ही बाजार खुलेंगे लोग भारी संख्या में सड़क पर उतरकर लॉक डाउन के डर की वजह से खरीदी करेंगे। बाजारों में अत्यधिक भीड़ बढ़ेगी,सोशलडिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ेंगी,और फिर इंदौर में कोरोना ब्लास्ट होने की संभावना बढेगी।
काँग्रेस पार्टी की इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह से माँग है कि जो भी स्तिथ हो उसे जनता को बताये, ओर जनता के व्याप्त भ्रम को दूर करें।