पिछले कई दिनों में एमपी (MP) के कई हिस्सों में आई बाढ़ (Flood) और उसके पहले कोरोना के संकट ने मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के जनजीवन को काफी प्रभावित किया है। ऐसे में जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए एमपी सरकार ने कई योजनाएं बनाई है। ऐसे में ये सभी योजनाएं मध्यप्रदेश के जनसम्पर्क पर उपलब्ध की गई है।
वहीं अच्छी बात ये है कि अब मध्यप्रदेश का जनसम्पर्क सोशल मीडिया के कू ऐप पर भी आ गया है। ऐसे में यदि आप कू ऐप का इस्तेमाल करते है तो इसकी सभी जानकारी आप वह से भी प्राप्त कर सकते हैं। जी हां, अब मध्यप्रदेश का जनसम्पर्क विभाग स्वदेशी ऐप Koo के माध्यम से लोगों को सभी जानकारी देगा और साथ ही लोगों की मदद भी करेगा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ”Koo”
अब ”Koo” पर भी उपलब्ध शासन—प्रशासन से जुड़ी हर जानकारी।
मध्यप्रदेश की शासकीय योजनाओं और गतिविधियों से रहना चाहते हैं अपडेट तो आज ही फॉलो करें।
@kooindia #JansamparkMP pic.twitter.com/cnIdf4T7mg— Jansampark MP (@JansamparkMP) August 20, 2021
जानकारी के मुताबिक, स्वेदशी ऐप Koo पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, लोकसभा से सांसद नकुलनाथ पहले से ही काफी सक्रिय हैं और जनता से जुड़ी सारी जानकारियां यहां पर साझा करते हैं। ऐसे में आप भी जनसम्पर्क विभाग से कोई भी मदद लेने के लिए और सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए आप भी Koo पर उनके ऑफिशियल हैंडल @JansamparkMP को फॉलो कर सकते हैं।
Koo पर जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से सरकार द्वारा वार्ड/पंचायत में क्रियान्वित सभी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह उपलब्ध करवाई जा रही है। आपको बता दे, पहले प्रदेश के नागरिकों को किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। लेकिन सोशल मीडिया के आने के बाद ऐसा कुछ नहीं रहा है।
अब सभी जानकारी लोगों तक फटाफट पहुँच जाती हैं। ऐसे में कई बार तो गलत जानकारियां भी हाथ लग जाती थी। इन सभी समस्याओ को देखते हुए राज्य की सरकार ने Koo एप के माध्यम से जनता से जुड़ने का फैसला लिया है और इसके माध्यम से राज्य के आमजनों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं से जुड़ी सूचनाएं व्यापक रूप से उपलब्ध कराने का फैसला किया है।