मध्यप्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सामने सीएम के चेहरे को लेकर काफी ज्यादा सस्पेंस देखने को मिला था। कई बड़े नाम लिस्ट में शामिल होने की वजह से सीएम चुनने में भारतीय जनता पार्टी को 8 दिन से समय लगा था, लेकिन लंबे इंतजार के बाद मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में डॉ. मोहन यादव ने शपथ ली। इसके साथ ही दो उपमुख्यमंत्री भी बनाए गए।
मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। मुख्यमंत्री खुद दो बार दिल्ली दरबार में पहुंचे थे और 12 दिन के लंबे इंतजार के बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है, जिस पर पूरे प्रदेशवासियों की नजर टिकी हुई है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि, मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि अटल जी की जयंती पर नई सरकार आकार ले रही है।
मंत्रिमंडल में अनुभव की भट्टी में पके वरिष्ठ राजनेता और युवा जोश शामिल हैं। मंत्रिमंडल पूरी तरह संतुलित और क्षेत्रिय आवश्यकताओं को भी ध्यान में रखा गया है। पीएम मोदी जी के मार्गदर्शन और सीएम मोहन यादव जी की अगुवाई में प्रदेश को सुशासन देगी नई सरकार। प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेगी सरकार। मुझे विश्वास है कि, संकल्प पत्र के वचनों को पूरा करेगी नई सरकार। सभी मंत्री मित्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। नया मंत्री मंडल पूरी निष्ठा के साथ जनता की सेवा का नया इतिहास रचेगा।