कोरोना से लड़ाई में MP का बड़ा कदम, 6 करोड़ के पार पहुंचा टीकाकरण का आंकड़ा

Share on:

भोपाल। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की इस जुंग में अब मध्यप्रदेश में एक बड़ा पड़ाव पर किया है। आपको बता दें कि, देश का बड़ा राज्य मध्य प्रदेश सोमवार 27 सितंबर तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के साथ 100 प्रतिशत वैक्सिनेट हो जाएगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी दी है। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने ट्वीट कर बताया है कि सोमवार को पूरे राज्य में टीकाकरण का मैगा अभियान चलाया जाएगा और उसी दिन 100 प्रतिशत पहली डोज का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।

ALSO READ: Indore News: डायल-100 टीम बनी मसीहा, तेज बारिश में फंसे बुजुर्ग को पहुंचाया घर

दरअसल, शुक्रवार शाम तक मध्य प्रदेश में 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की कम से कम पहली डोज मिल चुकी है। गौरतलब है कि, राज्य की जनसंख्या 8.5 करोड़ से ज्यादा है लेकिन उसमें बच्चे भी शामिल हैं और अभी तक 18 साल से कम आयु के लोगों को वैक्सीन नहीं दी जा रही है।

पूरे मध्य प्रदेश से पहले राज्यों के कई शहर पहली वैक्सीन डोज से 100 प्रतिशत वैक्सिनेट हो चुके हैं। साथ ही राज्य की राजधानी भोपाल पूरी तरह से वैक्सिनेट हो चुकी है, न सिर्फ शहर बल्कि पूरा भोपाल जिला पहली डोज से वैक्सिनेट किया जा चुका है। साथ ही अब अनुमान लगाया जा रहा है कि, अगले 2-3 दिन में मध्य प्रदेश में वैक्सीन टीकाकरण तेज गति से आगे बढ़ने की संभावना है और सोमवार तक पूरे राज्य को वैक्सीन के कम से कम एक डोज से वैक्सिनेट किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।