मप्रपक्षेविविकं ने चलाया बिजली बिल बकायादारों के खिलाफ अभियान, 4 व्हीहलर भी किये जब्त

Rishabh
Published on:

इंदौर: आज मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने शुक्रवार को कंपनी के 15 जिलों के इंजीनियरों को वीडियो कान्फ्रेंस से संबोधित किया। इस दौरान राजस्व संग्रहण, उपभोक्ता शिकायत निवारण, गुणवत्ता सुधार, जिला मुख्यालयों में आंकलित खपत रहित बिल व्यवस्था आदि को लेकर निर्देश दिए गए। साथ ही शहर के बिजली बिलो की बकाया राशि हेतु तोमर ने निर्देश दिए है।

इंदौर जिले में मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर की इंजीनियरो की मीटिंग के बाद अब जिले में बिजली कंपनी के बकायादारों के खिलाफ अभियान संचालित किया जाएगा जिसके निर्देश दिए गए है, बता दें कि जिले में चलाये जा रहे इस अभियान के तहत अब तक 261 स्थानों पर कुर्की की कार्रवाई की गई है। जिले में चलाये जा रहे इस अभियान में विभाग ने कुर्की के अंतर्गत 45 चार पहिया वाहन जब्त किये है।

124 स्थानों पर की गई कुर्की –
मप्रपक्षेविविकं के द्वारा चलाए जा रहे ही इस अभियान के बारे में इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव ने बताया कि “शुक्रवार को नेहरूनगर के उपभोक्ता रामनाथ हरदेव पर 92 हजार की बकाया राशि होने पर कार कुर्क की गई। पश्चिम व मध्य शहर संभाग में भी इस तरह की कार्रवाई की गई है, श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक 124 स्थानों पर कुर्की की कार्रवाई की गई है।

जिले में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत जिन स्थानों पर कुर्की कार्यवाही की गई है उसमे विभाग द्वारा 32 लाख रूपए वसूले गए है। इतना ही नहीं इस अभियान में बिजली बिल बकायादारों से वाहन, मकान, फैक्ट्री, सामान आदि कुर्क किया गया है। मप्रपक्षेविविकं के इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डीएन शर्मा ने बताया कि इस अभियान से पहले भी जनवरी- फरवरी 237 स्थानों पर कुर्की की गई है।

लाखों रूपये बकाया था बिला-
जिले में जिन उपभोक्ताओं के बिजली बकाया है वे 100-200 या 1000 नहीं लाखों रूपये है बता दे कि इस अभियान में उपभोक्ताओं पर 67 लाख रूपए बकाया थे। जिसके बाद कार्यवाही में 42 चार पहिया वाहन कुर्क किए गए है, इनमें 29 ट्रैक्टर भी शामिल थे। साथ ही शर्मा ने बताया कि 13 बैंक खाते फ्रीज किए गए है। ख्यात कालोनाइजर डागरिया के सेटेलाइट के 12 बैंक खाते सीज किए गए है।

विभाग ने जानकारी दी है कि अभी बिजली के बकायादारों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।