MPPSC ने शिफ्ट की अप्रैल-मई की परीक्षाएं, लोकसभा चुनाव के देखते लिया फैसला, जानें नया शेड्यूल

Meghraj
Published on:

मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग (MPPSC) ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए परीक्षा शेड्यूल को जून में शिफ्ट कर दिया है। बता दें कि मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग (MPPSC) पहले अप्रैल-मई में परीक्षा करवा रहा था। मगर, चुनाव की तारीखों को देखते हुए आयोग ने यह फैसला लिया है।

‘MPPSC के द्वारा जून में होंगी तीन परीक्षाएं’

अब MPPSC के द्वारा जून में तीन परीक्षाएं होंगी। 820 से अधिक रिक्त पदों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा 9 जून को होगी। असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ-साथ 129 खेल अधिकारी और 200 ग्रंथपाल के पद भी हैं। पहले यह परीक्षा अप्रैल में होनी थी। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 पहले अप्रैल में आयोजित होने वाली थी लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए अलग-अलग चरणों में मतदान होने के कारण परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

‘परीक्षा की तारीख 30 जून होगी’

परीक्षाएं सरकारी कॉलेजों में आयोजित की जाती हैं, जहां चुनावी गतिविधियों के कारण आयोग को परीक्षा आयोजित करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। परीक्षाएं 23 जून को होंगी। जून के अंत में राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2023 भी आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तारीख 30 जून होगी। वहीं, जुलाई से दिसंबर के बीच 9 अन्य भर्ती परीक्षाएं भी आयोजित की गई हैं। आयोग ने यह जानकारी पोर्टल पर दी है। इनका शेड्यूल आयोग द्वारा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।