किसानों के लिए बिजली कंपनी ने बढ़ाए हाथ, इस तरह करेगी अन्नदाताओं की मदद

Akanksha
Published on:

इंदौर। रबी की सीजन में अस्थाई कनेक्शन लेने वाले किसानों की मदद के लिए बिजली कंपनी किराए के ट्रांसफार्मर भी उपलब्ध कराएगी। इनसे नाम मात्र का किराया लिया जाएगा। उक्त निर्णय मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की शनिवार को हुई संचालक मंडल की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रदेश के ऊर्जा सचिव आकाश त्रिपाठी ने की।

इस मौके पर प्रबंध मप्रपक्षेविविकं के निदेशक अमित तोमर, निदेशक मनोज झंवर, कंपनी सचिव आराधना कुलकर्णी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। बिजली कंपनी किसानों की रबी की सीजन के लिए ट्रांसफार्मर किराए पर देगी। इसके लिए किसानों से अस्थाई कनेक्शन की राशि एवं नाम मात्र का किराया जमा कराया जाएगा, सीजन खत्म होती ही किसानों को बिजली कंपनी के दफ्तर/ स्टोर में ट्रांसफार्मर जमा करना होगा। अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्य आरके नेगी ने बताया कि किराए की ट्रांसफार्मर योजना से अस्थाई कनेक्शन लेने वालों को उच्च गुणवत्ता के साथ बिजली प्रदाय, पूर्व से स्थापित स्थाई ट्रांसफार्मर को ओवर लोड से मुक्ति दिलाना एवं ट्रांसफार्मर का फेल रेट घटाना है।