MP MPL League 2024 : आईपीएल के बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस खबर के मुताबिक बीसीसीआई के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश में क्रिकेट लीग शुरू होने जा रही है, जिससे क्रिकेट प्रेमियों के चेहरों पर ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है. एमपी में शुरू होने जा रही इस लीग का नाम आईपीएल की तर्ज पर रखा गया है, यानी एमपी में शुरू हो रही इस ‘मध्य प्रदेश लीग’ का नाम MPL होगा.
बताया जा रहा है कि इस लीग की शुरुआत जून से होने जा रही है, जिसमें मध्य प्रदेश की 5 टीमें हिस्सा लेंगी। बताया जा रहा है कि इन टीमों में भोपाल लेपर्ड, ग्वालियर चीताज, जबलपुर लायंस, मालवा पैंथर्स और रीवा जगुआर शामिल है. एमपी में शुरू होने वाली ‘MPL’ लीग का मकसद MP की क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारना है. इस लीग से एमपी में छुपी क्रिकटरों की प्रतिभाएं सामने आएगी और क्रिकेट को और अधिक बढ़ावा मिलगी.
ग्वालियर में खेली जाएगी MPL लीग
एमपीएल लीग की शुरुआत ग्वालियर से होने जा रही है, इस बात की जानकारी जीडीसीए के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने दी है. यह लीग ग्वालियर के नवनिर्मित शंकरपुर क्रिकेट स्टेडियम में जून से शुरू होगी. इस लीग के अंतर्गत प्रदेश के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका भी मिलेगा, जिसमें कई नामी खिलाड़ी शामिल होंगे.
20-20 के फॉर्मेट में होगा मैच
आपको दे कि एमपी में खेली जाने वाली यह लीग टी-20 के फार्मेट में खेली जायेगी. यानी इस लीग में खेले जाने वाला हर मैच 20-20ओवर का होगा. जानकारी के मुताबिक इस लीग को बीसीसीआई से मान्यता मिल चुकी है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि अगले साल टीमों की संख्या में और अधिक बढ़ोत्तरी की जा सकती है.
स्पोर्ट्स चैनल पर होगा सीधा नि:शुल्क प्रसारण
ऐसे में क्रिकेटप्रेमियों के लिए बड़ी ख़ुशी की बात यह भी है कि इस मैच को आप नि :शुल्क चैनल पर देख सकेंगे. बताया जा रहा है कि मैच खेलने वाले खिलाडियों को ना सिर्फ प्रतिभा सामने लाने का मौका दिया जाएगा बल्कि उन्हें मैच के लिए एक फिक्स्ड अमाउंट भी दिया जाएगा.