MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम में उतार चढ़ाव लगातार जारी है। बता दें पिछले 2 दिनों से ठंड का असर हल्का कम हुआ है, तो कहीं कोहरे ने कोहराम मचा दिया है। ऐसे में कोहरे के चलते सुबह काम के लिए घर से निकलने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें प्रदेश में जबरदस्त कड़ाके की ठंड पड़ने का आसार दिखाई दे रहा है।
ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, घने कोहरे की वजह से कई शहरों में दृश्यता घटकर 50 मीटर से भी काम रह गई। इसके अलावा कई ट्रेनें लेट चल रही हैं और फ्लाइट भी देरी से उड़न भर रही है। बीते रविवार और सोमवार के दिन में आज सबसे कम न्यूनतम तापमान राजगढ़ जिले में 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया।
इन जिलों में छाया घना कोहरा
भिंड, मुरैना, ग्वालियर और दतिया जिलों में आती घना कोहरा छाए रहने से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। वहीं, शिवपुरी, श्योपुर, अशोकनगर, विदिशा, भोपाल, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर में मध्यम कोहरा छाया रहा। नीमच, रतलाम, आगर मालवा, शाजापुर, राजगढ़, गुना, रायसेन, सीहोर, सागर, दमोह, कटनी, पन्ना, रीवा, सीधी, शहडोल और मंडला में भी कोहरा छाया रहा।
मुख्य जिलों का तापमान
इन जिलों के न्यूनतम तापमान राजगढ़ में 7, नौगांव में 8, भोपाल में 12.5, ग्वालियर में 10, इंदौर में 13.02, खंडवा में 8.4, राजगढ़ में 7, रतलाम में 11.2, जबलपुर में 10, रीवा में 9.02 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। अधिकतम तापमान की बात करें तो भोपाल में 29.3, ग्वालियर में 23.1, इंदौर में 27.8, उज्जैन में 29.4, खजुराहो में 24.4, रीवा में 29.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।