MP Weather: प्रदेश में नए साल के पहले दिन कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को ठंठक का एहसास दिला दिया है। आज नए साल के दूसरे दिन आसमान में सूरज के दर्शन ही नहीं हुए है और नए साल का दूसरा दिन बिना सूरज के ही निकला। बता दें सोमवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तामपान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है ।
इस वजह से नए साल का पहला दिन और बीती रात इस सीजन के सबसे ठंडे रहे। साल के पहले दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। मध्यप्रदेश के मुरैना शहर में सुबह 5 बजे से लेकर पूरे जिलेभर में कोहरे की धुंध छाई रही, जो नेशनल हाईवे, चंबल नदी किनारों और बीहड़ क्षेत्र में इतना घना था, कि 15 मीटर की चीजें भी धुंध में समा गई।
इन जिलों में 10 डिग्री के नीचे रहा पारा
सोमवार को शहडोल जिले के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज हुआ। इसके अलावा खजुराहो के छतरपुर में 9 डिग्री, सीधी में 9.02 डिग्री, रीवा में 9.4 डिग्री और दतिया में 9.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। बता दें सबसे कम अधिकतम तापमान दतिया में 13.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच रिकॉर्ड दर्ज किया गया। वहीं ग्वालियर 13.8 डिग्री, खजुराहो 14.6 डिग्री, निवाड़ी के पृथ्वीपुर में 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
2 से 4 जनवरी के बीच होगी बारिश
बता दें मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज रीवा और शहडोल में बारिश हो सकती है। इसके अलावा 2 से 4 जनवरी के बीच कहीं-कहीं घने कोहरे और बूंदाबांदी की भी संभावना जताई गई है। ऐसी ही स्थिति भोपाल, सागर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और रीवा संभाग के जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर और शहडोल में बूंदाबांदी हो सकती है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि बूंदाबांदी की स्थिति में कोहरा घना रहेगा।