MP Weather : प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में ठंड और कोहरे का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

srashti
Published on:

MP Weather : मध्यप्रदेश में पिछले एक हफ्ते से जारी कड़ाके की ठंड से अब थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। हवाओं के रुख में बदलाव के कारण रात के तापमान में वृद्धि हुई है, जिससे ठंड में कुछ कमी आई है। हालांकि, प्रदेश के 4 शहरों – पचमढ़ी, मंडला, उमरिया और नौगांव में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया है।

प्रदेश में मौसम का मिजाज

बुधवार को कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री की वृद्धि देखने को मिली। खंडवा और खरगोन जैसे शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर चला गया। राजधानी भोपाल में भी दिन का अधिकतम तापमान बढ़ा। पचमढ़ी में रात का तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी ठंड से कुछ राहत मिली।

मौसम में बदलाव की वजह

प्रदेश में तापमान में इस वृद्धि का कारण पश्चिमी विक्षोभ का असर है, जिसकी वजह से अगले चार-पांच दिनों तक शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति से राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, उत्तरी हवाओं के कारण ठंड फिर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। राजस्थान पर बने चक्रवात के कारण हवाओं का रुख दक्षिण-पश्चिमी हो गया है, जिससे रात के तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

  • न्यूनतम तापमान: पचमढ़ी में 2.4°C, मंडला में 3.5°C, राजगढ़ में 5.6°C, उमरिया में 3.8°C, टीकमगढ़ में 5.3°C, रीवा में 5.4°C, नौगांव में 4°C, जबलपुर में 5.2°C, उज्जैन में 10°C, इंदौर में 11.6°C, ग्वालियर में 5.4°C, भोपाल में 6.2°C
  • अधिकतम तापमान: खंडवा में 31.01°C, खरगोन में 30.1°C, भोपाल में 27°C, ग्वालियर में 23.8°C, इंदौर में 28.4°C, उज्जैन में 28.7°C, जबलपुर में 25.4°C

आने वाले दिनों में मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले कुछ दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है। हालांकि, उत्तरी पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू होने के बाद प्रदेश में फिर से ठिठुरन बढ़ने की संभावना है।