MP Weather Update: तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव, हो सकती है हल्की बारिश

Share on:

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम का मिजाज (MP Weather Update) कभी ठंडा तो कभी गर्म बना हुआ है हालांकि इस दौरान कही-कही बारिश की बूंदे भी अपनी उपस्थिति दे देती है। अभी भी प्रदेश के तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव जारी है साथ ही हवाओं का रुख उत्तर-पूर्वी होने से ठंडक बढ़ रही है। वहीं आपको बता दें कि, कल यानी गुरुवार को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत के हिमालय क्षेत्र में प्रवेश करने की आशंका जताई जा रही है। इसके प्रभाव से शुक्रवार को पूर्वी मध्य प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं।

ALSO READ: Google को पसंद आया Indore का ये शख्स, इनाम में मिले 65 करोड़ रुपए

साथ ही एक बार फिर मध्य प्रदेश में हवाओं का रुख उत्तरी होने की वजह से न्यूनतम तापमान में कमी आने लगी है। मौसम केंद्र के मुताबिक बादल छंटने और हवाओं का रुख उत्तरी होने के कारण न्यूनतम तापमान में कमी आने लगी है खासतौर पर रात के होगी। गौरतलब है कि, बीते 24 घंटे में प्रदेश में नौगांव सबसे ठंडा रहा। बता दें कि, यहां रात का पारा 7.8 डिग्री दर्ज किया गया वहीं दूसरी ओर सतना में बूंदाबांद हुई। मौसम केंद्र के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास बना हुआ है।

ALSO READ: Indore : विधायक शुक्ला ने विधानसभा में किए सवाल, सफाई कर्मियों को मिली राशि

वहीं मौसम विज्ञानी ने बताया कि हवाओं का रुख बदलकर उत्तरी एवं उत्तर-पूर्वी हो गया है। जिसकी वजह है कि उत्तर भारत के हिमालय क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ समाप्त हो गया है। जिसकी वजह से दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बना प्रेरित चक्रवात भी आगे बढ़कर दक्षिणी गुजरात पर सक्रिय हो गया है। बुधवार को सर्द हवाएं चलने के कारण दिन के तापमान में कुछ गिरावट दर्ज हो सकती है।