MP Weather Update: मेहरबान हुआ मानसून, जल्द MP के कई जिलों में होगी जोरदार बारिश

Share on:

मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रीय हो गया है। बताया जा रहा है कि अगले 4 दिनों तक मध्यप्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि छतरपुर, उमरिया, कटनी, बालाघाट, सिवनी, डिंडौरी, शहडोल समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही जबलपुर, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों और नीमच मंदसौर इंदौर सतना एवं सागर, अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, सीहोर, झाबुआ जिलो में येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर बना हुआ है इस वजह से 15 से 16 सितंबर तक प्रदेश में अच्छी बारिश की उम्मीद है। बता दे, एक मानसून द्रोणिका उत्तर-पूर्व अरब सागर से पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उड़ीसा होते हुए 1.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। इस वजह से बारिश के आसार बन रहे हैं।

इसके अलावा मध्य प्रदेश में समय से पहले आए मानसून से कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई तो कहीं सामान्य से कम बारिश हुई है। प्रदेश के 33 जिलों को अभी भी बारिश का इंतजार है। इसको लेकर मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में बदलाव अभी जारी रहेगा। तेज धूप चटकने के साथ ही प्रदेश भर के ज्यादातर जिलों में बारिश होने की भी संभावना है। प्रदेश में आज भारी से अति भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।