MP Weather Update: प्रदेश में बिगड़ा मौसम का मिजाज, तेज बारिश के साथ गिरे ओले

Share on:

भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम (MP Weather Update) का मिजाज कब बदल जाए कुछ कह नहीं सकते। इसी कड़ी में बीते दिन यानी शनिवार की शाम से जो बारिश शुरू हुई है जो थमते-थमते पूरी रात चली। साथ ही आज यानि रविवार की शाम तक भी बारिश (Rain in MP) रूक रूक कर जारी रही। आपको बता दें कि, बीते 24 घंटे में प्रदेश में डेढ़ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इस बारिश की वजह से महुआ और आम के फूल झर गए है जो किसानों के नुक्सान का कारण बन रहा है। साथ ही जानकारी मिली है कि, खलिहानों में पड़ी फसल भी गीली हो गई है।

ALSO READ: महेश्वर में “नर्मदा साहित्य मंथन” का आयोजन, 3 दिनों तक सजेंगी साहित्य के इन दिग्गजों की महफ़िल

आज रविवार की दोपहर जैतपुर में भारी बारिश के साथ साथ ओले भी गिरे हैं जिससे गेहूं की फसल बिछ गई है। बता दें कि, आज जैतपुर में 18 मिनट ओले गिरे यहां करीब दोपहर एक बजे के आसपास बारिश हुई इस दौरान करीब 18 मिनट ओले गिरे। साथ ही फसल के नुक्सान के बारे में कृषि वैज्ञानिक मृगेंद्र सिंह ने कहा कि ओलावृष्टि जहां हुई है वहां नुकसान तो होता ही है अब इसका आंकलन राजस्व विभाग तय करेगा कि कितना नुकसान हुआ है।

ALSO READ: MP के रतलाम में हुई Chai Sutta Bar की Entry, नया आउटलेट हुआ लॉन्च

साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि, फिलहाल दो तीन दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। आज मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल में बादल छाए रहे और धूप भी निकली। फसलों के अलावा लोगों को भी बारिश से होने वाली मुसीबतों का सामना करना पड़ा। बता दें कि, बारिश की वजह से शहर की सड़कों में जहां जहां गड्ढे थे वहां पानी भर गया है जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं शहडोल में तीन बजकर 33 मिनट पर बारिश शुरू हुई और यह बारिश काफी तेज है।