MP Weather : अगले 24 घंटों प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Updated on:

MP Weather : मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान में बताया गया हैं कि अभी मौजूदा समय में प्रदेश में वर्षकाला पर हल्का सा विराम लग गया हैं। वहीं वेदर डिपार्टमेंट ने बताया है कि 15 अगस्त के पश्चात मौसम के एक बार पुनः बदलने के आसार बन रहे है। आपको बता दे मध्य प्रदेश में भयानक वर्षा से फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। इसी के साथ 14 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक नई मौसम प्रणाली एक्टिव होगी। जिसके भीषण प्रभाव से प्रदेश में वर्षा की भारी भरकम हलचल देखने को मिलेगी।

वहीं अगस्त महीने के पहले हफ्ते में मध्यप्रदेश में कुछ भागों में जबरदस्त वर्षा देखने को मिली थी। वही अगस्त का दूसरा वीक पूरी तरह से सूखा रहा। जहां एक बार फिर किसानों की फसलों को बड़ा खतरा होने के प्रबल आसार बन रहें हैं। हालांकि कोई खास मौसम प्रणाली के एक्टिव होने का अभी तक कोई नोटिफिकेशन नहीं आया हैं। वहीं जिसके फलस्वरूप प्रदेश में मामूली छींटाछांटी देखने को मिलेगी।

नई मौसम प्रणाली एक्टिव होने के आसार

 

आपको बता दें कि मौसम विभाग के द्वारा पूर्वानुमान में बताया गया हैं कि, मौजूदा समय में वर्षाऋतु की ट्रफ रेखा हिमालय की निचली भूमि में पहुंच चुकी है। जिसके फलस्वरूप उत्तरी गुजरात और बंगाल में साइक्लोन चक्र बने हुए हैं, लेकिन उनका प्रभाव ग्वालियर-चंबल में देखने को नहीं मिलेगा। वहीं इंदौर में अगले कुछ दिनों तक मानसून की हलचल में अभाव दिखाई देगा, इसी के साथ मामूली फुहारें पड़ने की आशंका जताई गई है। ग्वालियर में 15 अगस्त तक भारी रेन की हाल फिलहाल कोई आशंका जताई गई है। आने वाले 14 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक नया कम नमी का इलाका बनने जा रहा हैं, जिसके प्रभाव से 15 अगस्त के पश्चात बारिश का सिलसिला प्रारंभ हो सकता है।

आज इन जिलों में बारिश की चेतावनी

वहीं मौसम में आए दिन बड़े उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। जिससे कभी भयंकर तो कभी मामूली बारिश का अंदेशा जताया जाता हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार के दिन को रीवा, सागर संभाग के जिलों में छिटपुट स्थानों पर तूफानी बारिश होने की आशंका जताई गई है। बाकी संभागों के जिलों में साधारण स्तर की बारिश हो सकती है। रीवा,सतना सहित कई स्थानों पर बारिश का ऑरेंज अलर्ट तो वहीं, सीधी, उमरिया, दमोह सहित कई जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। आज सोमवार को रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली और पन्ना जिले में मध्यम से मामूली वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। वही ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

आज इन जिलों में जोरदार वर्षा का अलर्ट

  • आज शुक्रवार को रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल संभाग में मूसलाधार बारिश हो सकती है।
  • सागर, बालाघाट, मंडला, सिवनी, डिंडोरी, सतना और रीवा में तूफानी बरसात और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया हैं।
  • अशोकनगर, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ तूफानी वर्षा की भविष्यवाणी की गई हैं।
  • भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और निवाड़ी मामूली से भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं।