MP Weather: जैसा की हम सब इस बात से भलीभांति अवगत हैं कि मध्य प्रदेश में गर्मी ने एक बार फिर अपना प्रकोप दिखाना प्रारंभ कर दिया है। बुधवार को प्रदेश का सर्वाधिक टेंपरेचर 44 डिग्री सेल्सियस के नजदीक पहुंच गया। यहां आपको बता दें कि रतलाम सबसे गर्म जिला रहा। यहां अत्यधिक ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर 43. 6 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। देश की सर्वाधिक गर्म जिलों में रतलाम जिला पांचवें नंबर पर रहा।
33 स्थानों पर दर्ज किया जाता है टेंपरेचर
प्रदेश के अधिकतर जिलों का टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग द्वारा राज्य के 33 स्थानों पर टेंपरेचर दर्ज किया जाता है। इनमें से 21 जगहों का टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज हुआ है।
Also Read – अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
3 डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा टेंपरेचर
मौसम विभाग ने अपना पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश टेंपरेचर में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक तौर से बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम एक्सपर्ट्स ने बताया कि बुधवार को रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर तेज गति से बढ़ा, जबकि अन्य संभागों के जिलों में कोई विशेष बदलाव देखने को नहीं मिला है।
प्रमुख शहरों का टेंपरेचर
प्रमुख शहरों के अधिकांश टेंपरेचर की बात की जाए तो राज्य में सर्वाधिक ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर रतलाम जिले में 43.6 डिग्री सेल्सियस, राजधानी भोपाल में 40.3, ग्वालियर में 39, इंदौर में 40.2, बैतूल में 40, धार में 42.8, गुना में 41.5, नर्मदापुरम में 41.1, खंडवा में 40.5, खरगोन में 40.2, पचमढ़ी में 33.8, रायसेन में 40.2, शिवपुरी में 40, उज्जैन में 40, छिंदवाड़ा में 38.8, दमोह में 41.5, जबलपुर में 39.8, खजुराहो में 42.2, मंडला में 39, नरसिंहपुर में 40, नौगांव में 41.2, रीवा में 40.6, सागर में 40.6, सतना में 40.1, सिवनी में 37.2, सीधी में 40.6, टीकमगढ़ 41, उमरिया 39.7, मलाजखंड में 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
45 डिग्री पार जा सकता है टेंपरेचर
यहां अगर अधिकांश टेंपरेचर के साथ-साथ प्रदेश के कम से कम टेंपरेचर में भी सर्वाधिक बढ़ोतरी के साथ दर्ज हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश का सबसे अधिक टेंपरेचर 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। लगभग 15 दिनों बाद ऐसा हुआ है, जब मौसम विभाग ने किसी भी जिले में वर्षा न होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया है कि बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों का मौसम शुष्क रहेगा। कहीं भी किसी भी प्रकार की बारिश की हलचल देखने को नहीं मिलेगी।