MP Weather: प्रदेश में बढ़ेगा कंपकपाने वाली ठंड का प्रभाव, इन जिलों में होगी भारी बारिश, छाएगा घना कोहरा

Suruchi
Published on:

MP Weather: मध्य प्रदेश में ठंड का सितम लगातार जारी है। प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। बताया जा रहा है आज से कई जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि बारिश के बाद एक बार फिर से तेज ठंड बढ़ेगी। बीते कुछ दिनों में प्रदेश के सभी जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा। प्रदेश के इन जिलों में भिंड, छतरपुर, पन्ना, सतना, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, दमोह, कटनी, रीवा और मऊगंज में घना कोहरा छाया रहा।

बता दें ग्वालियर और खजुराहो में दृश्यता घटकर 50 मीटर तक रह गई है। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान दतिया में 7.6 डिग्री सेल्सियस छतरपुर जिले के नौगांव में 7.9 खजुराहो में 8, शहडोल के कल्याणपुर में 8.3 और रीवा में 8.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। वहीं, सबसे कम अधिकतम तापमान वाले शहरों में दतिया 12.7, खजुराहो 13.4, नौगांव 16.02, निवाड़ी के पृथ्वीपुर में 17.01 और ग्वालियर में 18.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।

मौसम विभाग ने आज सोमवार से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। इसके साथ ही ग्वालियर, सागर संभाग के जिले और दतिया, भिंड, मुरैना, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मंडला जिलों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रह सकता है। इसके अलावा दतिया, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़ में शीतल दिन रहने का अनुमान है।

इन जिलों में न्यूनतम पारा

रविवार को दतिया में 7.6, नौगांव में 7.2, खजुराहो में 8, सतना में 9.4, रीवा में 8.5, सतना में 4, पचमढ़ी में 9.02, भोपाल में 15.4, ग्वालियर में 10.3, इंदौर में 17.01 और जबलपुर में 10.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया गया।

इन जिलों में अधिकतम तापमान

भोपाल में 28.2, ग्वालियर में 13.8, इंदौर में 29, जबलपुर में 25.7, मंडल में 28, रायसेन में 26.4, उज्जैन में 28.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।