MP Weather: प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर बरकरार, इन जिलों में चलेगी हीटवेव, तापमान में होगी भारी वृद्धि

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather: मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का सिलसिला अब तक जारी है। प्रदेश के इन 10 जिलों में सर्वाधिक तापक्रम 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। कई जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। आज शनिवार को सुबह से ही शहर में सूर्य की किरणों ने तपिश का अनुभव करवाया। सुबह सात किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली और न्यूनतम टेंपरेचर 25.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा हो सकता है।मौसम विभाग ने लोगों को लू जैसी स्थिति से सतर्क रहने की सलाह दी है। वही 2 दर्जन से अधिक जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग की माने तो 20 और 25 मई को प्रदेश के कुछ हिस्से में बादल छा सकते हैं। साथ ही बारिश होने की संभावना है।

MP Weather: प्रदेश में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी, इन जिलों का हाल हुआ  बेहाल, इस जिले में हीट वेव का हाई अलर्ट - Ghamasan News

वहीं आपको बता दें कि मई का महीना लगभग ख़त्म होने वाला है, लेकिन चिलचिलाती गर्मी अपना असर नहीं दिखा पा रही है। मानसून बारिश के कारण ऐसा हो रहा है। शनिवार को भी प्रदेश के 4 जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रहा। शुक्रवार-शनिवार के दरमियान जबलपुर, इंदौर, उमरिया में बारिश हुई,जबकि शनिवार को उज्जैन में ही बूंदाबांदी हुई है। इंदौर में सबसे ज्यादा 18.8, उमरिया में 3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई।

Also Read – अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, गिरेगी बिजली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

खजुराहो प्रदेश में सबसे गर्म जिला

Bihar Weather Update: इन जिलों में जारी हुआ लू का अलर्ट, टूटा गर्मी का  रिकॉर्ड | Bihar Weather Update Heat wave alert issued in these districts  heat record broken - News Nation

शनिवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान खजुराहो में 44.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। राजधानी भोपाल में 40.7, गुना में 42.7, ग्वालियर में 42.5, इंदौर में 40.1, जबलपुर में 41.3, खंडवा में 42.5, मंडला में 40.8, रीवा में 42.5, सागर में 40.5, सतना में 42.4, उमरिया में 42 और उज्जैन में 40.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ है।

इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट

UP Weather Update: यूपी के 21 जिलों में heat wave का अलर्ट, लोगों को  सावधानी बरतने की सलाह | UP Weather Update IMD Heatwave Alert in 21  Districts Uttar Pradesh Mausam ki

चंबल संभाग के जिलों के साथ ही रतलाम, धार, ग्वालियर, दमोह, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, खरगोन और गुना में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में प्रदेश की अधिकतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक रूप से वृद्धि दर्ज हो सकती है। विभाग ने पूरे मध्य प्रदेश के लिए चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार से लू चल सकती है।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि 25 मई से नौतपा शुरू हो रहे हैं। ऐसे में आने वाले एक दो दिनों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बन सकती है। मौसम स्पेशलिस्टों के अनुसार आज शहर में पारा 44 डिग्री से अधिक रहने की संभावना है। गौरतलब है कि शनिवार को दिन में निकली धूप के कारण शहरवासियों को गर्मी का अहसास ज्यादा हुआ। सूरज के तीखे तेवर ने शनिवार दोपहर में गर्मी का अनुभव करवाया और दिन का सर्वाधिक तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 40 डिग्री दर्ज किया गया हैं।

बढ़ सकती है गर्मी

Premature heat can increase inflation this sign of weather is not good -  समय से पहले ज्यादा गर्मी बढ़ा सकती है महंगाई, अच्छा नहीं है मौसम का यह इशारा

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर कहा है कि रविवार से प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक रूप से वृद्धि हो सकती है। हालांकि उसके बाद मौसम फिर स्थिर बना रहेगा।

45 डिग्री पार जा सकता है टेंपरेचर

यहां अधिकांश टेंपरेचर के साथ-साथ प्रदेश के कम से कम टेंपरेचर में भी सर्वाधिक बढ़ोतरी के साथ दर्ज हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश का सबसे अधिक टेंपरेचर 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। लगभग 15 दिनों बाद ऐसा हुआ है, जब मौसम विभाग ने किसी भी जिले में वर्षा न होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया है कि शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों का मौसम शुष्क रहेगा। कहीं भी किसी भी प्रकार की बारिश की हलचल देखने को नहीं मिलेगी।