MP Weather: प्रदेश में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी, इन जिलों का हाल हुआ बेहाल, इस जिले में हीट वेव का हाई अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather: मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का सिलसिला अब तक जारी है। प्रदेश के इन 10 जिलों में सर्वाधिक तापक्रम 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। कई जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। आज शुक्रवार सुबह से ही शहर में सूरज की किरणों ने तपिश का अनुभव करवाया। सुबह सात किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चली और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया।

तपती गर्मी से अभी कोई राहत नहीं, अप्रैल में भी रहेगा सामान्य से अधिक तापमान

मध्यप्रदेश में गर्मी ने अपने तीखें तेवर दिखाना प्रारंभ कर दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के लगभग 27 से अधिक जिलों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा हो सकता है।मौसम विभाग ने लोगों को लू जैसी स्थिति से सतर्क रहने की सलाह दी है। वही 2 दर्जन से अधिक जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग की माने तो 20 और 25 मई को प्रदेश के कुछ हिस्से में बादल छा सकते हैं। साथ ही बारिश होने की संभावना है।

Also Read – अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक

मौसम स्पेशलिस्टों के अनुसार आज शहर में पारा 44 डिग्री से अधिक रहने की संभावना है। गौरतलब है कि शुक्रवार को दिन में निकली धूप के कारण शहरवासियों को गर्मी का अहसास कुछ ज्यादा ही हुआ। सूरज के तीखे तेवर ने शुक्रवार दोपहर में गर्मी का अनुभव करवाया और दिन का सर्वाधिक तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 39.7 डिग्री दर्ज किया गया हैं।

hot weather and heat waves in madhya pradesh several districts - मध्य प्रदेश  में गर्मी ढा रही सितम, खूब चली हीट वेव, अगले कुछ दिन आपके शहर ऐसा रहेगा हाल

इसी के साथ दिन में पश्चिमी हवाएं 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चली और दिन में मामूली बादल छाए। गुरुवार को कम से कम टेंपरेचर 24.8 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य था। भोपाल स्थित वेदर सेंटर के वेदर स्पेशलिस्टों के अनुसार मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश पर साइक्लोन हवाओं को चक्र बना हुआ है और वहां से एक द्रोणिका पूर्वी मप्र, विदर्भ होते हुए तेलंगाना तक जा रही है। इसके प्रभाव से पूर्वी मप्र में बादल छा रहे है।मौसम विभाग के अनुसार, सबसे अधिक तापमान खरगोन में रिकॉर्ड हुआ है। जहां पारा 44.8 डिग्री तक पहुंच गया है, वहीं खजुराहो का पारा 44.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। राजधानी भोपाल में तापमान 43.3 रहा। वहीं कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ मामूली बौछारें गिरी।

इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट

Dainik uttarakhand,उत्तराखंड, देहरादून, मौसम अलर्ट, बारिश

चंबल संभाग के जिलों के साथ ही रतलाम, धार, ग्वालियर, दमोह, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, खरगोन और गुना में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में प्रदेश की अधिकतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक रूप से वृद्धि दर्ज हो सकती है। विभाग ने पूरे मध्य प्रदेश के लिए चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार से लू चल सकती है।

आज का मौसम

वहीं आपको दें कि गुरुवार को सूरज के गर्म मिजाज ने तपिश का अनुभव करवाया, वहीं दिन में साधारण बादल भी छाए। शाम को पश्चिमी हवा के कारण गर्मी से निजात मिली और मौसम काफी ज्यादा लुभावना रहा। शुक्रवार को दिन के पारे में वृद्धि देखने को मिली और गर्मी में बढ़ोतरी होगी। दोपहर बाद हल्के बादल छाने से गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

45 डिग्री पार जा सकता है टेंपरेचर

Weather Forecast: Maximum Temperatures Will Above Normal In Jammu And  Kashmir, HP, Rajasthan, Gujarat, MP And Maharashtra, Heatwaves Likely In  Northwest India | Weather Forecast: मार्च से मई के दौरान इन राज्यों

यहां अगर अधिकांश टेंपरेचर के साथ-साथ प्रदेश के कम से कम टेंपरेचर में भी सर्वाधिक बढ़ोतरी के साथ दर्ज हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश का सबसे अधिक टेंपरेचर 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। लगभग 15 दिनों बाद ऐसा हुआ है, जब मौसम विभाग ने किसी भी जिले में वर्षा न होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया है कि शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों का मौसम शुष्क रहेगा। कहीं भी किसी भी प्रकार की बारिश की हलचल देखने को नहीं मिलेगी।