MP Weather: प्रदेश में गर्मी से हाहाकार, 20 से ज्यादा जिलों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

Share on:

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में गर्मी लोगों का हाल बेहाल कर रही है. दिन का पारा जहां आसमान छू रहा है वहीं रात में बेचैनी से लोग परेशान है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा. 20 से ज्यादा जिलों में अगले 24 घंटे में हीट वेव भी चल सकती है जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है.

धूप और गर्मी से तापमान इतना ज्यादा बढ़ रहा है कि लोगों की हालत खराब हो रही है. दिन में जहां सड़कों पर सन्नाटा है तो रातें भी मुश्किल से गुजर रही है. मौसम विभाग के मुताबिक पड़ोसी राज्यों से आ रही गर्म हवाओं की वजह से पारा ऊपर जा रहा है. मध्यप्रदेश में तो इस तरह का कोई एक्टिव नहीं है लेकिन अफगानिस्तान और उसके आसपास का पश्चिमी विक्षोभ गर्मी को बढ़ा रहा है.

Must Read- इंदौर से काशी तक सीधी उड़ान की मांग, विधायक आकाश विजयवर्गीय ने सिंधिया को लिखा पत्र

मध्यप्रदेश के कई शहरों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है. भोपाल में तापमान 43.3 डिग्री, इंदौर में 42 डिग्री, ग्वालियर में 45 डिग्री और जबलपुर में तापमान 43.2 डिग्री है. मौसम विभाग ने जो रिपोर्ट जारी की है 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. खजुराहो, नौगांव, राजगढ़, दमोह, खंडवा, ग्वालियर, रतलाम, दतिया में लू का प्रभाव रहेगा. सागर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. इस वक्त सबसे ज्यादा गर्मी राजगढ़ में है. मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटे के दौरान 20 से ज्यादा जिलों में लू चलने की संभावना जताई गई है. ग्वालियर, सागर के साथ चंबल संभाग जिलों में राजगढ़, रायसेन, खंडवा, बड़वानी, खरगोन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, नर्मदापुरम, सतना, सीधी, रीवा, छिंदवाड़ा और उमरिया जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग की ओर से लू से बचने की सलाह देते हुए धूप से बचने, हल्के सूती कपड़े पहनने, अपने सिर को टोपी या कपड़े से ढक कर रखने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी गई है.