MP Weather: एक बार फिर प्रदेश में मौसम लेगा करवट, इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mukti_gupta
Published on:

देश में हिमालय क्षेत्र से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश में 5 से 10 अप्रैल के बीच कई जगहों पर बारिश की संभावना है। बीतें कुछ दिनों से मध्यप्रदेश की कई जिलों में लगातार मौसम में उतार-चढाव देखने को मिल रहा है।

IMD के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो रहा है। जिसकी वजह से ग्वालियर संभाग के ज्यादात्तर हिस्सों में बादल छाएं रहेंग जबकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है। इस डिस्टर्बेंस की वजह से तेज रफ़्तार हवा में आंधी के कारण तेज से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है। अप्रैल के औसत तापमान की बात करें तो यहां 38.6 डिग्री दर्ज किया जायेगा।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शुक्रवार-शनिवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल, भोपाल, दमोह, दतिया, उज्जैन में बारिश की संभावना है। 3 अप्रैल को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसका प्रभाव आने वाले हफ्ते में देखने को मिलेगा। 4 अप्रैल के बाद मध्य प्रदेश में कहीं–कहीं बारिश भी हो सकती है, साथ ही इसका असर आने वाले सप्ताह में बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट है।

Also Read : Breaking : मध्यप्रदेश के कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, दहशत में लोग

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अप्रैल की शुरुआत भी इस बार खुशनुमा मौसम के साथ होगी। जिसका सीधा असर पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा से लेकर पश्चिम बंगाल और देश के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा। जम्मू कश्मीर में 31 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से देश भर के राज्यों में परिवर्तन देखने को मिलेगा।