MP Weather: प्रदेश में एक बार फिर गर्मी दिखाएगी अपना कहर, घर से बाहर जाना हुआ मुश्किल, इन जिलों में बढ़ेगा तापमान

Share on:

MP Weather: मध्यप्रदेश में गर्मी ने अपने तीखें तेवर दिखाना प्रारंभ कर दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के लगभग 30 से ज्यादा जिलों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा हो सकता है।मौसम विभाग ने लोगों को लू जैसी स्थिति से सतर्क रहने की सलाह दी है। वही 2 दर्जन से अधिक जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग की माने तो 13 और 14 मई को प्रदेश के कुछ हिस्से में बादल छा सकते हैं। साथ ही बारिश होने की संभावना है।

MP Weather: प्रदेश में गर्मी ने फिर दिखाए अपने तेवर, दोपहर में घर से बाहर  निकलना हुआ मुश्किल, इन जिलों में कहर बरपाएगी भीषण गर्मी - Ghamasan News

मध्य प्रदेश में गर्मी ने एक बार फिर अपना प्रकोप दिखाना प्रारंभ कर दिया है। 24 घंटे के बीच प्रदेश के सभी जिलों का मौसम शुष्क रहा। उज्जैन संभाग के जिलों में टेंपरेचर साधारण से ज्यादा दर्ज हुआ। देश के प्रमुख तपते शहरों में मध्य प्रदेश के शहर भी शामिल हो रहे हैं। शुक्रवार को देश के 13 सबसे ज्यादा टेंपरेचर वाले जिलों में रतलाम पांचवें नंबर पर, वहीं, धार आठवें नंबर पर आया। प्रदेश का सबसे अधिक टेंपरेचर रतलाम में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, धार में पारा 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। क्योंकि आने वाले दिनों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पास जा सकता है। अभी फिलहाल तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार रतलाम को प्रदेश का सबसे गर्म जिला घोषित किया है।आपको बता दें कि 1 दिन पहले गुरूवार को रतलाम प्रदेश का सबसे गर्म शहर था, जहां सर्वधिक टेंपरेचर 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था।

Also Read – अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रतलाम-धार सबसे गर्म शहर

MP में गर्मी ने दिखाए तेवर: अगले 48 घंटे में 4 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान,  मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi  Samachar - Lalluram.com

राज्य के प्रमुख शहरों के टेंपरेचर की बात की जाए तो धार में 44, उज्जैन में 42.2, गुना में 42, दमोह में 42, नर्मदापुरम में 41.6, सागर में 41.4, राजधानी भोपाल में 41.4, बैतूल में 40.2, ग्वालियर में 40.3, इंदौर में 41.4, खंडवा में 41.1, पचमढ़ी में 34.4, रायसेन में 40.6, शिवपुरी में 41, छिंदवाड़ा में 40.2, दमोह में 42, जबलपुर में 40, खजुराहो में 42.4, मंडला में 39.9, नरसिंहपुर में 40, नौगांव में 40.8, रीवा में 40.2, सागर में 40.4, सतना में 40, सीधी में 40.4, उमरिया में 39.8, मलाजखंड में 40.5 डिग्री सेल्सियस सर्वाधिक टेंपरेचर रिकॉर्ड हुआ।

अधिकतर जिलों का टेंपरेचर 40 डिग्री पार

Weather News Temperature reaches beyond 44 degrees in Aurangabad no relief  from heat for Next five days

मौसम स्पेशलिस्ट ने बताया कि राज्य के अधिकतर जिलों का टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस से पार पहुंच गया हैं। यहां लोगों को भारी गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश की 33 जगहों पर टेंपरेचर रिकॉर्ड किया जाता है। इनमें से शुक्रवार को इन स्थानों में से 30 स्थानों का टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज हुआ है। मौसम विभाग ने अपने जारी पूर्वानुमान में बताया है कि शनिवार को प्रदेश का अधिकतम टेंपरेचर 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा सकता है।