MP Weather News: सोमवार से एमपी में शुरू होगा झमाझम बारिश का दौरा, चार वेदर सिस्टम हुए सक्रिय

Ayushi
Published on:
heavy rain

MP Weather News: मध्यप्रदेश में चार वेदर सिस्टम के असरअब सक्रीय हो चुके हैं। दरअसल, एमपी के अलग अलग जिलों में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला तो अब तक लगातार जारी है। लेकिन तेज बारिश सोमवार से होने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, बीते दिन बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र रविवार को गहरे कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है। ऐसे में इस सिस्टम के सोमवार को अवदाब के क्षेत्र में परिवर्तित होकर पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को पूर्वी मप्र के रीवा, शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। साथ ही एमपी में भी सोमवार से जोरदार बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि रुक-रुककर बारिश का दौर एक सप्ताह तक बना रह सकता है।

बता दे, मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्‍ठ विज्ञानी पीके साहा का कहना है कि पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक दमोह में 75, धार में 35.3, दतिया में 25, श्‍योपुरकलां में 23, गुना में 13.1, शाजापुर में 13, खंडवा में सात, सागर में 4.1, भोपाल में 2.8, टीकमगढ़, मंडला में दो, उज्जैन, पचमढ़ी में एक, ग्वालियर में 0.3, जबलपुर में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई।

इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ विज्ञानी अजय शुक्ला का कहना है कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में एक गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। पूर्वी राजस्थान पर एक कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। साथ ही कहा जा रहा है कि मानसून ट्रफ इस सिस्टम से बूंदी, श्‍योपुरकलां, शिवपुरी, टीकमगढ़, छतरपुर होकर गुजर रहा है।

एक अन्य ट्रफ पूर्वी अरब सागर से लेकर गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा से होकर बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। इन चार वेदर सिस्टम के सक्रिय रहने से मप्र में अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही है। ऐसे में शुक्ला के अनुसार कल यानी आने वाले सोमवार से राजधानी सहित पूरे मप्र में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। विशेषकर जबलपुर, शहडोल, रीवा संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।