MP Weather: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में बरसेंगे बादल

Suruchi
Published on:

MP Weather: प्रदेश में ठंड का सितम लगातार जारी है। कोहरे के साथ हल्की बारिश का दौर भी चल रहा है। एमपी में घने कोहरेकी वजह से कई स्थानों पर दृश्यता घटकर 50 m तक पहुंच गई है। प्रदेश के इन जिलों में गुना में 50m और इंदौर में 150 इसके अलावा अन्य जिले जबलपुर, टीकमगढ़, खजुराहो और रीवा में दृश्यता 200m रही। वहीं हरदा जिले में तेज बारिश हुई। राजधानी भोपाल और नर्मदापुरम में हल्की बूंदाबांदी हुई।

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें भोपाल, गुना और सागर समेत कई जिलों में तो धूप तक नहीं निकली। वहीं रविवार के दिन सागर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा। सागर का दिन का न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं भोपाल दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा। यहां तापमान 17.5 डिग्री रहा। अन्य जिले ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, गुना, टीकमगढ़, रतलाम, रीवा, दमोह जिलों में कड़ाके की ठंड का स्टीम जारी है। मौसम विभाग के अनुसार 14 जनवरी तक तूफान, ओला, बारिश और कोहरा छाए रहने के की आशंका जताई गई है।

इन जिलों का तापमान

सबसे कम न्यूनतम तापमान शिवपुरी में 7.8, ग्वालियर में 9.5, राजगढ़ में 9.6, दतिया में 10.6, रतलाम में 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। गुना शहर में 15.5, अशोकनगर में 16.3, सागर में 16.5, शिवपुरी में 16.7, छतरपुर में 16.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

बन रहा नया मौसम प्रणाली

मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक बीते सोमवार के दिन से नया मौसम मैकेनिज्म पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। बता दें ये 12 जनवरी तक बने रहने के आसार जताए गए हैं।

इन जिलों में होगी भारी बारिश

बीते सोमवार के दिन नर्मदापुरम इंदौर संभाग के जिलों के साथ ही सीहोर, भोपाल, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, मंदसौर, उमरिया जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

सीहोर, भोपाल, नर्मदापुरम, बुरहानपुर और खंडवा जिले में गरज चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग ने जारी की घने कोहरे की चेतावनी

प्रदेश के इन जिलों में सागर, ग्वालियर और चंबल और इसके साथ सीहोर,भोपाल, रीवा, मऊगंज, नीमच, मंदसौर और मंडला जिले में घना कोहरा छाया रहेगा। इन जगहों में दृश्यता घटकर 50m से 500m के बीच रहने की चेतावनी जारी कर दी है। राजधानी भोपाल में बादल छाए रहेंगे हैं और घने कोहरे के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की आशंका है।