MP Weather: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में बारिश के साथ ओला वृष्टि के भी आसार

Meghraj
Published on:

मध्यप्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिले है। इस साल के पहले हफ्ते से ही राज्य में बारिश और सर्द हवाओं का मौसम है। बुधवार सुबह प्रदेश के कई शहरों में घना कोहरा छाया रहा है। जिसकी वजह से सुबह से यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। घना कोहरा और सर्द हवाओं ने बारिश के साथ फिर से दस्तक दी है।

बारिश का अलर्ट:

मध्यप्रदेश में सर्द हवाओं ने लोगों की समस्या को तो बढ़ाया ही है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। राज्य के निवाड़ी, बैतूल, खंडवा, धार, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, दतिया और ग्वालियर जिलों में बारिश की सम्भावना है।

ओला वृष्टि की चेतावनी:

मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में ओला वृष्टि भी हो सकती है। मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, ग्वालियर और दतिया जिले में बारिश, बिजली की गरज के साथ ओला वृष्टि की चेतवानी भी मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई है।

न्यूनतम तापमान:

नए साल में लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिली है। घने कोहरे के साथ सर्द हवाओं ने एक बार फिर राज्य में दस्तक दी है। प्रदेश के नरसिंहपुर जिले 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है जो राज्य का सबसे न्यूनतम तापमान है। इसी के साथ ग्वालियर में 10.6, दतिया में 10.8, छतरपुर में 11.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है।

छाया रहेगा घना कोहरा:

मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिन और राज्य में बारिश और सर्द हवाओं का प्रकोप जारी रहेगा। जिसकी वजह से राज्य में घना कोहरा भी छाया रहेगा। प्रदेश के उमरिया, जबलपुर, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, ग्वालियर, मंडला, रतलाम, उज्जैन और भिंड जिलों में कोहरे छाए रहने के सम्भावना है।